शेष पेंशनधारकों को छठ तक खाते में भेज दी जायेगी राशि
Advertisement
पूर्वी चंपारण में 85 हजार फर्जी हैं पेंशनधारक?
शेष पेंशनधारकों को छठ तक खाते में भेज दी जायेगी राशि प्रति पेंशनधारक 28 सौ रुपये का भुगतान जिले में दो लाख 80 हजार हैं इनकी संख्या पीएफएमएस से खाता आधार जांच जरूरी मोतिहारी : प्रति व्यक्ति 28 सौ रुपया की दर से पेंशनधारकों को छठ पर्व के पूर्व खाते में राशि भेज दी जायेगी. […]
प्रति पेंशनधारक 28 सौ रुपये का भुगतान
जिले में दो लाख 80 हजार हैं इनकी संख्या
पीएफएमएस से खाता आधार जांच जरूरी
मोतिहारी : प्रति व्यक्ति 28 सौ रुपया की दर से पेंशनधारकों को छठ पर्व के पूर्व खाते में राशि भेज दी जायेगी. अब तक करीब 25 हजार पेंशनधारकों की खाते में राशि भेज दी गयी है. इसका लाभ वैसे खाता धारकों को मिलेगा जो केंद्र सरकार के पीएफएमएस से खाता आधार की जांच हो चुकीं है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल करीब दो लाख 80 हजार पेंशनधारी हैं. इसमें अब तक 85 हजार ऐसे लाभुक हैं, जिनके खाता का अब तक पता नहीं चल पाया है. ऐसे में इन पेंशनधारकों को विभाग प्रथम दृष्टया फर्जी मान रही है, जिसका भुगतान अभी नहीं हो पायेगा. जिन पेंशनधारकों ने अपना मोबाईल नंबर दिया है उन्हें इसकी जानकारी राशि डालने के साथ मैसेज से मिल जायेगी. जिन्होंने मोबाईल नंबर नहीं दिया है उन्हें छठ तक संबंधित बैंक में जाकर राशि की पता करनी होगी.
पेंशनधारकों को मिल रहा सीधे लाभ: पंचायत या प्रखंड में शिविर के माध्यम से पेंशन का लाभ लेनेवाले लोगों से कथित बिचौलिया पेंशन से राशि ठगी कर लेते थे. लेकिन खाता में राशि भेजे जाने से बिचौलियों में मायूसी है. इसके अलावे पेंशनधारकों में बचत की प्रवृति बढ़ेगी और खाता से आवश्यकतानुसार राशि की निकासी कर सकेंगे.
वृद्धों व िन:शक्तों को राहत: विकलांग, वृद्ध व विधवा पेंशन के लाभुकों को पहले शिविर में जाने में परेशानी होती थी. शिविर किसी कारण न लगने पर लौटना पड़ता था. लेकिन अब नयी व्यवस्था से विकलांग व वृद्ध पेंशनधारियों को राहत मिलेगी.
नयी व्यवस्था से बिचौलिया प्रथा समाप्त होने के साथ फर्जी पेंशनधारियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा. करीब डेढ़ लाख पेंशनधारकों का खाता आधार केंद्र सरकार द्वारा जांच कर भेजी जा चुकी है. नयी व्यवस्था से पेंशनधारकों में बचत की प्रवृति भी बढ़ेगी.
डॉ विवेक कुमार, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, पूर्वी चंपारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement