एमएस मेमोरियल के चेयरमैन ने की घोषणा
Advertisement
शहीद जितेंद्र के एक बच्चे को मिलेगी नि:शुल्क शिक्षा
एमएस मेमोरियल के चेयरमैन ने की घोषणा शहीद को है दो बेटी व एक बेटा मोतिहारी : सीमा पर शहीद जवानों के लिए कोई कैंडल जला रहा है तो कोई संवेदना व्यक्त कर रहा है. इस सबसे एक कदम आगे बढ़ सीमा पर शहीद चंपारण(रक्सौल) के लाल जितेंद्र सिंह के एक बच्चे की प्लस टू […]
शहीद को है दो बेटी व एक बेटा
मोतिहारी : सीमा पर शहीद जवानों के लिए कोई कैंडल जला रहा है तो कोई संवेदना व्यक्त कर रहा है. इस सबसे एक कदम आगे बढ़ सीमा पर शहीद चंपारण(रक्सौल) के लाल जितेंद्र सिंह के एक बच्चे की प्लस टू तक नि:शुल्क शिक्षा व छात्रावास देने की घोषणा की है. घोषणा शहीद की याद में कैंडल जलाने के साथ शहर के पास बालगंगा स्थित एमएस मेमोरियल स्कूल के चेयरमैन डा सीबी सिंह ने की है. डॉ श्री सिंह ने बताया कि बीएसएफ जवान(नायक) जितेंद्र सिंह देश के लिए कुर्बानी दे सकते हैं तो मुझे उनके एक बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने में गर्व है. स्व सिंह के तीन बच्चों में किसी एक बच्चों की शिक्षा उनके परिजन ले सकते है. इस क्रम में प्लस टू तक का पुस्तक, छात्रावास, भोजन, वस्त्र आदि का खर्च स्कूल वहन करेगी.
यहां बता दें कि नायक स्व जितेंद्र सिंह को दो बेटी और सबसे छोटा बेटा है. बड़ी व छोटी बेटी डंकन स्कूल में 10 व सात की छात्रा है. पुत्र मोतिहारी में किसी स्कूल में पांचवीं का छात्र है. उल्लेख है कि जम्मू कश्मीर में पाक रेंजर्स की फायरिंग में जवान जितेंद्र सिंह शहीद हो गये थे, जिनका अंतिम संस्कार 29 अक्तूबर को राजकीय सम्मान के साथ किया गया. इधर स्कूल के चेयरमैन डा सिंह के निर्णय का सर्वत्र सराहना हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement