27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिरौती के लिए शिवहर का मनोज करता था फोन

मधुबन : दीपक अपहरण कांड के खुलासा के साथ घटना में शामिल नौ अपराधियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पटाक्षेप करने के साथ पुलिस घटना का अनुसंधान भी पूरा कर लिया है. वही गिरफ्तार सभी अपराधियों के खिलाफ पुलिस द्वारा सभी साक्ष्य भी जुटा लिया गया है. गौर करने वाली बात यह है कि […]

मधुबन : दीपक अपहरण कांड के खुलासा के साथ घटना में शामिल नौ अपराधियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पटाक्षेप करने के साथ पुलिस घटना का अनुसंधान भी पूरा कर लिया है. वही गिरफ्तार सभी अपराधियों के खिलाफ पुलिस द्वारा सभी साक्ष्य भी जुटा लिया गया है.

गौर करने वाली बात यह है कि घटना के छह दिन के अंदर ही पुलिस कांड को अंजाम देने वालों से लेकर अपराधियों को संरक्षण देने वालों तक गिरफ्तार कर हवालात पहुंचाया. साथ ही अपहृत स्वर्ण व्यवसायी दीपक को छह दिन में ही बरामद कर लिया गया.
जिससे पुलिस पर आम लोगों का विश्वास बढ़ा है. मामले में कुल नौ गिरफ्तारी हो चुकी है. इसमें अपहरण कांड का सरगना राजेश राय भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
शिवहर का मनोज पटेल फोनकर मांगता था फिरौती : पुलिस ने फिरौती के लिये फोन करने वाले मनोज पटेल को गिरफ्तार कर ही अपहर्त्ताओं की गिरेबान तक पहुुची. दीपक के पिता भोला साह को फोनकर मनोज ही एक करोड़ की फिरौती मांगता था. वह डील पक्की करने के चक्कर में ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया. यह दीपक को छोड़ने के एवज में 40 लाख की मांग कर रहा था. मनोज की गिरफ्तारी के बाद ही सरगना राजेश राय और उसका अहम साथी मुनचुन पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इसके बाद पुलिस ने शिवहर के तरियानी थाने के कुशहर गांव से दीपक को बरामद करने में सफलता हासिल की.
राजेश की गिरफ्तारी नहीं होना ही पुलिस की बड़ी चूक : पुलिस सूत्रों की माने तो पचपकड़ी के अपहृत स्वर्ण व्यवसायी ओमप्रकाश सोनी की बरामदगी के बाद राजेश को गिरफ्तार नहीं किया जाना ही बड़ी चूक थी. जब उस अपहरण में भी राजेश का नाम आया था. जबकि राजेश की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर पायी.जिसके बाद राजेश ने दूसरी अपहरण की घटना को अंजाम दे दिया.वही इस बार पुलिस ने राजेश की पूरी टीम को ही नेस्तनाबूत कर दी है.जो पुलिस के लिये एक बड़ी उपलब्धि है.
दीपक अपहरणकांड में इनकी हो चुकी है गिरफ्तारी : गिरोह के सरगना राजेश राय, राजेश का पिता रामाशंकर राय, उर्मिला देवी, रूपा, रीमा देवी, ब्रजभूषण, व्यवसायी जयमंगल साह के अलावा घटना के दूसरे ही दिन चार लाईनरों विक्की कुमार, मनोज कुशवाहा, दारोगा भगत व अनिल कुशवाहा की गिरफ्तारी हो चुकी है.
क्या कहती है पुलिस : राजेपुर थानाध्यक्ष ललित कुमार सिंह ने कहा कि अपहरण कांड का पटाक्षेप कर लिया गया है.घटना में शामिल लगभग सभी अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.दो अपराधी बहुत जल्द गिरफ्तार किये जायेगे.इस कांड के उद्भेदन के साथ अनुसंधान भी लगभग पूरा किया जा चुका है.सभी अपराधियों
के खिलाफ वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटा लिया गया है.
दीपक अपहरण कांड
पुलिस अपहरण कांड में शामिल सभी अपराधियों को लाईनर संग कर चुकी है गिरफ्तार
ओमप्रकाश सोनी अपहरण कांड के बाद राजेश की गिरफ्तारी नहीं पुलिस की थी चूक
गिरोह के सरगना राजेश समेत नौ अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने किया अपहरण कांड का पटाक्षेप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें