मोतिहारी : दीपों की रोशनी से आम शहर से लेकर गांव तक जगमग होगा. झील-मील रोशनी के बीच धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा होगी. सभी मन-घर की सफाई व रंग रोगन कराने के बाद दीपावली मनाने को तैयार हैं. दीपावली को लेकर शनिवार को लोगों ने जम कर खरीदारी की. यूं तो घरों की सजावट के लिए शहर में अत्याधुनिक बल्ब की दुकानें खूब सजायी गयी हैं. विभिन्न रंग के प्रकाश देने वाले छोटे-छोटे बल्ब का प्रकाश आकर्षण का केंद्र बने हैं.
पर मिट्टी के दिये का भी दीपावली में अपना महत्व है. शहर के चौक-चौराहों पर मिट्टी के दीपक की दुकानें सजी हैं. इस बार कुम्हारों ने डिजायनर दिये बनाये हैं. लोगों को भी यह खूब भा रहा है. स्टेशन रोड के किशुन पंडित बताते है कि वे 20 वर्षों से मिट्टी के दिये बना रहे हैं इस वर्ष छोटे दिये 40 रुपये सैकड़ा, केरोसिन डीबरी सौ रुपये सैकड़ा, कलसा 15 रुपये तथा डिजायनर पांच रुपये प्रति पीस बेचा जा रहा है. किशुन बताते है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दिये की डिमांड बढ़ी है.