मोतिहारी : शहर में पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में चोरों ने फिर सेंधमारी कर दी.शुक्रवार की रात चांदमारी एकौना व बेलबनवा शिवपुरी मुहल्ला में चोरों ने घर का ताला तोड़ करीब डेढ लाख की सम्पत्ति चुरा ली. घटना को लेकर दोनों गृहस्वामी ने थाना में आवेदन दिया है.
Advertisement
चांदमारी व बेलबनवा के दो घरों में भीषण चोरी
मोतिहारी : शहर में पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में चोरों ने फिर सेंधमारी कर दी.शुक्रवार की रात चांदमारी एकौना व बेलबनवा शिवपुरी मुहल्ला में चोरों ने घर का ताला तोड़ करीब डेढ लाख की सम्पत्ति चुरा ली. घटना को लेकर दोनों गृहस्वामी ने थाना में आवेदन दिया है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया […]
नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार,चांदमारी एकौना में अंकित कुमार ‘राजेश’ के घर का ताला तोड़ चोरों ने एक लाख का आभूषण, एक मोबाइल व 94 सौ नकद गायब कर दिया. अंकित घर में ताला बंद कर बाजार गये थे.
बाजार से देर शाम वापस लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था. चोर छत के रास्ते घर के अंदर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. वहीं बेलबनवा शिवपुरी में विजय कुमार सिंह के घर में घुस चोरों ने एक एलइडी टीवी व पैंट के पॉकेट से आठ सौ कैश गायब कर दिया. यहां भी चोर छत पर चढ सीढी रूम का ताला तोड़ कमरे में घुसकर चोरी की है. यहां बताते चले कि शहर में चोरी की घटनाएं काफी बढ गयी है. इसको लेकर शहरवासी दहशत में है.
पुलिस चुस्त-दुरूस्त रात्री गश्ती का दावा तो करती है, लेकिन जब चोरी होती है और मामला थाना पहंुचता है तो शहर की पुलिसिंग की पोल खुल जाती है. घटना के बाद एफआइआर फिर पुलिस फाइल में मामले को साफ कर देती है.
बेखौफ चोरों ने ताला तोड़ दिया घटना को अंजाम
शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदात से दहशत
पुलिस दावे की खुल रही पोल
रातजगा कर रहे है लोग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement