28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिला सुराग, परिजन बेचैन नकाबपोश अपराधियों ने चाकू मार लूटी बाइक

मोतिहारी : मुफस्सिल थाना के बतरौलिया-गोढवा के बीच सरेह में राजेश बैठा को चाकू मार अपराधियों ने उसकी बाइक लूट ली. घटना रविवार रात करीब आठ बजे की है. राजेश के पेट में चाकू लगी है. उसका इलाज रहमानिया नर्सिंग होम में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. राजेश गोढवा गांव […]

मोतिहारी : मुफस्सिल थाना के बतरौलिया-गोढवा के बीच सरेह में राजेश बैठा को चाकू मार अपराधियों ने उसकी बाइक लूट ली. घटना रविवार रात करीब आठ बजे की है. राजेश के पेट में चाकू लगी है. उसका इलाज रहमानिया नर्सिंग होम में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. राजेश गोढवा गांव का रहने वाला है. बताया जाता है कि वह अपने साला व उसकी पत्नी को प्लेटिना बाइक पर बैठा मछहां एक ओझा के पास जा रहा था. इस दौरान बतरौलिया-गोढवा मुख्य मार्ग पर तीन की संख्या में पहले से घात लगाये अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर बाइक रूकवाई, उसके बाद बाइक छीनने का प्रयास किया.

विरोध करने पर पेट में चाकू घोंप दी, उसके बाद बाइक लेकर फरार हो गये. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद व दारोगा मनोज कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहंुचे. घायल को इलाज के लिए रहमानिया नर्सिंग होम भेजा गया. इधर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी से घबड़ा अपराधियों ने लूटी गयी बाइक को पटखौलिया भुतहा सरेह के पास फेंक दिया.पुलिस ने सोमवार की दोपहर सरेह से बाइक बरामद कर लिया है.

वहीं घटना स्थल से अपराधियों का एक मोबाइल भी बरामद हुआ है. पुलिस मोबाइल का कैफ व डिटेल निकाल अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में लगी है. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि बहुत जल्द घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा. छापेमारी में थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद व दारोगा मनोज कुमार शामिल हैं.

मुफस्सिल के बतरौलिया-गोढवा के बीच सरेह की घटना
युवक के पेट में लगा है चाकू, निजी नर्सिंग होम में चल रहा इलाज
पटखौलिया भूतहां सरेह से पुलिस ने बरामद की बाइक
घटनास्थल के पास गिरा मिला अपराधियों का मोबाइल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें