मोतिहारी : आइएसआइ आतंकी हमले की आशंका पर बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. खुफिया एजेंसी की सूचना के बाद सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया है. स्टेशन एवं यात्रियों की सुरक्षा में यहां रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (आरपीएसएफ) तैनात किया गया है.
समस्तीपुर रेल मंडल से प्रतिनियुक्त आरपीएसएफ डी कंपनी के चौदहवी बटालियन स्टेशन की सुरक्षा को शनिवार को मोतिहारी पहुंची. टीम में एसआई लखन सिंह व एएसआई जेएस हीरा के अलावा आरपीएसएफ के 18 जवान शामिल है. विशेष प्रतिनियुक्ति पर मोतिहारी आये आरपीएफएस के पदाधिकारी एवं जवानों ने आरपीएफ थाना में अपना योगदान किया. जानकारी के मुताबिक पर्व के मद्देनजर आरपीएसएफ टीम को रेलवे स्टेशन एवं रेल खंड की सुरक्षा में तैनात किया जायेगा.