18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी हमले की सूचना पर मोतिहारी स्टेशन की सुरक्षा बढ़ी

मोतिहारी : आइएसआइ आतंकी हमले की आशंका पर बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. खुफिया एजेंसी की सूचना के बाद सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया है. स्टेशन एवं यात्रियों की सुरक्षा में यहां रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (आरपीएसएफ) तैनात किया गया है. समस्तीपुर रेल मंडल से […]

मोतिहारी : आइएसआइ आतंकी हमले की आशंका पर बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. खुफिया एजेंसी की सूचना के बाद सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया है. स्टेशन एवं यात्रियों की सुरक्षा में यहां रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (आरपीएसएफ) तैनात किया गया है.

समस्तीपुर रेल मंडल से प्रतिनियुक्त आरपीएसएफ डी कंपनी के चौदहवी बटालियन स्टेशन की सुरक्षा को शनिवार को मोतिहारी पहुंची. टीम में एसआई लखन सिंह व एएसआई जेएस हीरा के अलावा आरपीएसएफ के 18 जवान शामिल है. विशेष प्रतिनियुक्ति पर मोतिहारी आये आरपीएफएस के पदाधिकारी एवं जवानों ने आरपीएफ थाना में अपना योगदान किया. जानकारी के मुताबिक पर्व के मद्देनजर आरपीएसएफ टीम को रेलवे स्टेशन एवं रेल खंड की सुरक्षा में तैनात किया जायेगा.

वही संदिग्धों की तलाश में सुरक्षा के ख्याल से ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर सघन जांच अभियान चलाया जायेगा. आरपीएसएफ टीम के मोतिहारी आने की पुष्टि करते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप बर्णवाल ने बताया कि पर्व के मद्देनजर सघन जांच अभियान चलायी जायेगी.
आरपीएसएफ चौदहवी बटालियन की हुयी विशेष प्रतिनियुक्ति
पदाधिकारी सहित 20 जवानों ने दिया योगदान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें