मोतिहारी : कार्यशैली में सुधार व गति लाने के लिए नवपदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी जयचंद्र श्रीवास्तव ने अपने कार्यालय के करीब 18 कर्मियों के प्रभार में फेरदबल किया है. जारी निर्देश के अनुसार त्रिभुवन प्रसाद श्रीवास्तव प्रधान लिपिक का कार्य देखेंगे. अन्य
जिम्मेदारियां भी दी गयी है. रमेश चंद्र श्रीवास्तव उच्च विद्यालय शिक्षकों का सेवांत लाभ, अरेराज व ढाका अनुमंडल(भविष्य निधि को छोड़कर), जयप्रकाश सिंह डीईओ कार्यालय के लेखा संबंधित कार्य, शिक्षकों का वरीयता निर्धारण आदि, मनोज कुमार मिश्र उच्च विद्यालय के शिक्षकों का आरोप सदर व रक्सौल व पकड़ीदयाल अनुमंडल, रामअवधेश सिंह शिक्षकों के अवकाश व प्रोजेक्ट विद्यालयों के कार्य आदि, भारतेंदु श्रीवास्तव उच्च विद्यालय के शिक्षकों व कर्मियों की समान्य भविष्य निधि, लेखा आदि कार्य, विजय कुमार स्थानांतरण प्रमाण पत्र का प्रतिहस्ताक्षरण आदि इसके अलावा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शाखा,
सत्येंद्र मिश्र प्रधान लिपिक, महाधिकार से संबंधित कार्य, प्रारंभिक शिक्षकों की प्रोन्नति एवं अनुकंपा, संजीव कुमार लोकायुक्त कार्यालय संबंधी कार्य आदि, प्रमोद कुमार पाण्डेय उच्च विद्यालय के सेवानिवृत शिक्षकों का भविष्य निधि आदि, विश्वम्भर मिश्र प्रारंभिक शिक्षकों के सा.भ.नि में संचित राशि का लेखा आदि, अमीत कुमार सिंह सा.भ. नि से अस्थायी अग्रिम की स्वीकृति आदि, उमेश कुमार प्रारंभिक शिक्षकों के सेवांत लाभ आदि, जयजेश तिवारी स्थापना शाखा से संबंधित भंडार कार्य, अमरेंद्र कुमार पाण्डेय अरेराज अनुमंडल के प्रारंभिक शिक्षकों का भविष्य निधि कार्य आदि़ इसके अलावा राजीव रंजन कुमार, भरत राम, निरज श्रीवास्तव, श्यामबाबू चौधरी, जितेंद्र कुमार, राकेश कुमार, विजय कुमार मिश्र, गौरीशंकर महतो, सुजीत कुमार, तबरेज आलम आदि के प्रभारों में भी फेरदबल किया गया है.