मोतिहारी : तुरकौलिया थाना अंतर्गत बिजुलपुर टिकुलिया गांव के पास शुक्रवार को टेंपो पलट गयी. घटना में टेंपो सवार एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गये. घायलों में पश्चिमी चंपारण के लालगंज निवासी महमद मंसूर व रामगढवा के बैरिया वीर सिंह गांव के मिठु साह की हालत गंभीर है.
दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बताया जाता है कि मंसूर व मिठु समधियाना में आये थे. चिउटही पुल के पास दोनों ने टेंपो पकड़ा. मंसूर का कहना है कि चालक नाबालिग था. वह तेज रफ्तार से टेंपो चल रहा था. उसको धीमी रफ्तार से टेंपो चलाने को कहा गया तो भी नहीं माना. इसके कारण दुर्घटना हो गयी. पुलिस ने टेंपो जब्त कर लिया है. घटना को लेकर मिठु ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है.