रक्सौल : शहर के कोईरिया टोला स्थित दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा विजया दशमी के अवसर पर बुराई पर अच्छाई की जीत को लेकर समिति के सदस्यों के द्वारा रावण का पूतला दहन कोईरिया टोला के त्रिलोकी मंदिर के समीप किया गया. संजय कुमार गुप्ता के द्वारा रावण का पुतला दहन किया गया. कुछ ही मिनटों में रावण का पूतला आतिशबाजी के साथ जल गया. पूतला दहन कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में पुरूष व महिला मौजूद थे.
Advertisement
रावण का हुआ पुलता दहन, उमड़ी भीड़
रक्सौल : शहर के कोईरिया टोला स्थित दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा विजया दशमी के अवसर पर बुराई पर अच्छाई की जीत को लेकर समिति के सदस्यों के द्वारा रावण का पूतला दहन कोईरिया टोला के त्रिलोकी मंदिर के समीप किया गया. संजय कुमार गुप्ता के द्वारा रावण का पुतला दहन किया गया. […]
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रकाश व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार थे. कार्यक्रम में स्थानीय पूजा समिति के सदस्य ई जितेन्द्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, राकेश कुशवाहा, मनोज शर्मा, अरिवन्द सिंह, गुड्डु सिंह, प्रो डॉ अनिल कुमार सिन्हा, राजकुमार गुप्ता, उदय सिंह, पिन्टु गिरी, दिलीप कुमार, राजू कुमार, ब्रजकिशोर प्रसाद सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. वहीं कार्यक्रम स्थल पर राम लक्ष्मण की झांकी बनायी गई थी. जिसकी कलाकृति राजा अमीन ने की थी. विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए उक्त स्थान पर जगह-जगह पर पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया था.
उमड़ी दर्शकों की भीड़ : हरसिद्धि ़ हरसिद्धि में पहली बार, कुबरा गांव में रावण वध का आयोजन किया गया, जिसमे राम व रावण के भेष में कई बच्चे दिखे. रावण व राम सेनाओं के बीच घंटों युद्ध चला. उसके बाद राम ने रावण का वध किया. रावण की प्रतिमा 45 हफीट उॅची बनायी गयी थी. पुतला दहन के दौरान हजारों की भीड़ उमड़ी थी. मौके पर मनोज कुशवाहा, हरेंद्र सहनी, माखन लाल सहनी, दहाड़ी सहनी, उमेश सहनी, मैनेजर सहनी, छोटन कुमार, विवेक कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement