पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के बेलादार गांव में रविवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक वृद्ध की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना दक्षिणी ढेकहां के बेलादार गांव की है. मृतक का नाम सूर्य राय(70) है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पड़ोसी राजा राय, सूर्य राय के जमीन में खूंटा गाड़ दिया था,
जिसे सूर्य राय ने खेत की जुताई कराने के लिए खूंटा उखाड़ने की बात कहीं. इसी बात को ले मामला तू-तू-मैं-मैं से मारपीट पर पहुंच गयी और गंभीर रूप से चोट लगने के कारण सूर्य राय की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में अंतपरीक्षण करा परिजन को सौंप दिया. थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि इस मामले में अभी कोई आवेदन नहीं मिला है. वैसे सूर्य राय की मौत झगड़ा के दौरान हार्ड अटैक हो जाने से हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है.