मोतिहारी : मुफस्सिल थाना के कटहा लोकनाथपुर में वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने को कहने पर सुरेंद्र पाण्डेय को पिस्टल के बट से मार घायल कर दिया गया. घटना शनिवार सुबह करीब आठ बजे की है. घायल व्यक्ति का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर उसने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि चौक पर गया था.
इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका उषा देवी का पुत्र मनीष कुमार बाइक से पहंुचा. मनीष से कहा कि वार्ड नंबर तीन में परिवार का नाम जोड़ देना. इस पर मनीष गाली गलौज करने लगा. विरोध करने पर मनीष पिस्टल निकाल बट से ताबड़तोड़ मारने लगा. अचानक उमाशंकर प्रसाद व अनिल साह भी पहंुच कर मारने लगा. ग्रामीण बीच-बचाव करने पहंुचे तो मनीष पिस्टल से फायर करते हुए भाग निकला. 10 हजार नकद, सोने की चेन व घड़ी छीनने का आरोप लगाया है. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए मुफस्सिल थाना भेजा जायेगा.