मोतिहारी : नगरपालिका के कार्य-योजनाओं की गति को तेज करने के उद्देश्य से कार्यपालक पदाधिकारी ने अगले सप्ताह पार्षद के साथ बैठक रखी है. इसमें विभागीय विकास योजनाओं एवं नगर की समस्याओं के निदान पर विचार विमर्श किया जायेगा. बैठक की कार्यवाही के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गयी है.
14 अक्तूबर को ईओ ने पार्षद एवं विकास मित्र के साथ दिन के एक बजे बैठक रखी है. इस बैठक में विकास मित्र के कार्य में आनेवाली कठिनाईयों के समाधान के लिए पार्षद अपना सुझाव देंगे. वही तीन बजे से नगर के विभिन्न वार्ड में बिजली आपूर्ति, गलत बिजली विपत्र की शिकायत एवं विपत्र का भुगतान सुनिश्चित करने व विद्युत चोरी आदि विषयों पर बैठक बुलाई गयी है. इसमें नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित होंगे.
बैठक की सूचना पार्षद को भी दी गयी है. 19 अक्तूबर को सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा उत्पादित वस्तुओं के प्रचार-प्रसार करने एवं बाजार उपलब्ध कराने के विषय पर चर्चा के लिए बैठक आहूत है. इसमें पार्षद के साथ सेल्फ हेल्प ग्रुप के अध्यक्ष एवं सचिव भाग लेंगे. इओ महेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि बैठक की सूचना पत्र से पार्षद एवं संबंधित एजेंसियों को दी गयी है.