23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी ड्रग्स की तस्करी, तीन करोड़ की चरस जब्त

रक्सौल : बिहार में शराबबंदी के बाद से कई नशेड़ी वैकल्पिक नशे की तलाश में ड्रग्स का सहारा लेने लगे हैं. भारत नेपाल से सटे सीमावर्ती इलाके में इन दिनों नशे के सौदागर एक्टिव हो गये हैं. इसी कड़ी में सीमा से सटे रक्सौल में सीमा शुल्क विभाग ने करोड़ों रुपये मूल्य का चरस बरामद […]

रक्सौल : बिहार में शराबबंदी के बाद से कई नशेड़ी वैकल्पिक नशे की तलाश में ड्रग्स का सहारा लेने लगे हैं. भारत नेपाल से सटे सीमावर्ती इलाके में इन दिनों नशे के सौदागर एक्टिव हो गये हैं. इसी कड़ी में सीमा से सटे रक्सौल में सीमा शुल्क विभाग ने करोड़ों रुपये मूल्य का चरस बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक पूर्वी चम्पारण जिले के रक्सौल शहर में आज सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने 30 किलोग्राम चरस जब्त की जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब तीन करोड़ रुपये है.

सीमा शुल्क विभाग के सहायक आयुक्त रतन कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अधिकारियों ने शहर के अहिरवा टोला इलाके में छापेमारी कर 30 किलोग्राम चरस जब्त की. हालांकि इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. सूत्रों के मुताबिक सीमा पर इन दिनों नशे के सौदागर एक्टिव हैं और भारी मात्रा में हेरोइन, चरस और स्मैक की तस्करी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें