Advertisement
महिला को अर्धनग्न कर पीटा, चेहरे पर लगाया गोबर
मोतिहारी : कल्याणपुर थाना अंतर्गत गरीबा गांव में एक दलित महिला को अर्धनग्न कर पीटा गया. उसके चेहरे पर गोबर पोत दिया गया. मां को बचाने गये नौ वर्षीय धीरज को जान से मारने का प्रयास किया गया. ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर दोनों मां-बेटे की जान बचायी. उसके बाद इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल […]
मोतिहारी : कल्याणपुर थाना अंतर्गत गरीबा गांव में एक दलित महिला को अर्धनग्न कर पीटा गया. उसके चेहरे पर गोबर पोत दिया गया. मां को बचाने गये नौ वर्षीय धीरज को जान से मारने का प्रयास किया गया. ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर दोनों मां-बेटे की जान बचायी. उसके बाद इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. घटना को लेकर पीडि़ता बिजली पासवान की पत्नी चिंता देवी ने महिला थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने ग्रामीण अवधेश प्रसाद, अकबर अली अंसारी, अमीरीलाल साह व राकेश साह को आरोपित किया है.
उसने पुलिस को बताया है कि आरोपियों के विरुद्ध कल्याणपुर थाना में मारपीट व गाली गलौज की प्राथमिकी पूर्व में दर्ज करायी थी. जिसका थाना कांड संख्या 120/16 है.उसके मुकदमे में सुलहनामा लगाने के लिए उक्त सभी आरोपी दबाव दे रहे थे.बुधवार की शाम दरवाजे से बकरी उठा ढाठ में डाल दिया.इसकी शिकायत करने गयी तो सभी ने मिलकर पीटा. महिला थाना प्रभारी नीरू कुमारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement