मोतिहारी : छतौनी थाना अंतर्गत मठिया जिरात मुहल्ला में भाभी ने देवर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. घायल सिद्धार्थ कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसने पुलिस कैंप में आवेदन देकर बड़े भाई मुन्ना चौधरी की पत्नी सुगंती देवी को आरोपित किया है.
उसने पुलिस को बयाया है कि बाजार से घर लौटा तो बरामदा पर चौकी के उपर समान रख रास्ता जाम कर दिया था. बरामदे से चौकी हटाने को कहा तो सुगंती देवी ने लोहे के रड से मार सिर फोड़ दिया. पॉकेट से पांच हजार कैश व गले से सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया है. उसने कहा है कि बचाने के दौरान पिता अशर्फी चौधरी व मां को चोट लगी है. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को छतौनी थाना भेजा जायेगा.