रक्सौल : प्रखंड क्षेत्र के चौकीदारों की बैठक गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अमीत कुमार की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान आगामी दशहरा और मुर्हरम पर्व को लेकर अपने-अपने गांव व क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. चौकिदारो को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि मेला के दौरान गश्त लगाना है और गतिविधि पर नजर रखनी है. चौकीदार अपने मोबाइल फोन को चालू रखेंगे ताकि किसी भी परिस्थिति में संपर्क किया जा सके.
इसके साथ ही निर्देश दिया गया कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि को देखने के बाद इसकी तुरंत सूचना वरीय अधिकारियों को देनी है, ताकि क्विक रिसपांस लिया जा सके. इसके साथ ही चौकीदार इस बात की भी निगरानी करेंगेे कि बिना अनुमति तेज आवाज में कहीं डीजे साउंड नहीं बजे. साथ ही लाउड स्पीकर से ऐसी चीजे न बजायी जाये, जिससे सांप्रदायिक स्थिति कायम हो. बैठक में प्रखंड के सभी थाना हरैया, रक्सौल, पलनवा के चौकीदार उपस्थित थे. मौके पर राजकुमार मिश्र, रघुनाथ राम, संजय पासवान, त्रिलोकी यादव सहित अन्य मौजूद थे.