मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : मोतिहारी-मुजफ्फरपुर रेलखंड के चकिया व मेहसी के बीच रेलवे ट्रैक उड़ाने के मामले में वांछित दो हार्डकोर नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी पकड़ीदयाल से उस समय हुई जब ये संगठन को नये सिरे से मजबूत करने को लेकर बैठक कर रहे थे. गिरफ्तार नक्सलियों में मुफस्सिल थाना के झिटकहियां का तुलसी राम व लखौरा सेमरा का संजय राय है. एक अन्य को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. जानकारी के अनुसार, घोड़ासहन रेलवे ट्रैक पर कुकर बम मिलने की घटना की जांच के दौरान तीन लोगों का लोकेशन मिला.
Advertisement
रेलवे ट्रैक उड़ाने के मामले में दो नक्सली गिरफ्तार
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : मोतिहारी-मुजफ्फरपुर रेलखंड के चकिया व मेहसी के बीच रेलवे ट्रैक उड़ाने के मामले में वांछित दो हार्डकोर नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी पकड़ीदयाल से उस समय हुई जब ये संगठन को नये सिरे से मजबूत करने को लेकर बैठक कर रहे थे. गिरफ्तार नक्सलियों में मुफस्सिल थाना […]
इसके आधार पर एएसपी अभियान राजीव कुमार, सीआरपीएफ के मिंटू सिंह, घोड़ासहन थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार व पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष ने लोकेशन की टोह लेते हुए पकड़ीदयाल से तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें से एक को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. एएसपी अभियान श्री कुमार ने बताया कि तुलसी राम व संजय राय से दो मोबाइल बरामद किया गया है. पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर अन्य नक्सलियों की खोज में छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement