मोतिहारी : बंजरिया थाना के पकडि़या गांव में रास्ते के विवाद को लेकर लगन राय व उसकी पत्नी उमा देवी को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया. घायल दम्पत्ति का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर उमा देवी ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने ग्रामीण सुरेंद्र राय, हरेंद्र राय, वीरेंद्र राय, सुखारी राय, गोरख राय, राजकुमार राय, श्यामल राय, बासदेव राय, उपेंद्र राय व नरेश राय को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है
कि दुकान से समान खरीद वापस लौट रही थी. इस दौरान उक्त सभी आरोपियों ने घर के पास घेर हमला कर दिया. बचाने आये पति के साथ मारपीट की. गला में रस्सी का फंदा लगा जान मारने का भी प्रयास किया. पुत्र दिनेश कुमार के पॉकेट से 20 हजार कैश व गले से सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया है. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए बंजरिया थाना भेजा जायेगा.