मोतिहारी : सिमरन कांड में 22 अक्तूबर को गवाही होने वाली है. मामला पोस्को कोर्ट सबजज एक में विचाराधीन है. न्यायालय ने पुलिस प्रशासन को पूरी सुरक्षा के बीच सिमरन को न्यायालय में उपस्थित करने का निर्देश दिया है. घटना में सिमरन, उसके मामा, मामी व ममेरे भाई की गवाही होना बाकी है. सिमरन न्यायालय तक नहीं पहंुचे, इसके लिए आरोपियों ने उसकी हत्या की साजिश रची थी, लेकिन संयोग से सिमरन की सुरक्षा में तैनात सीतामढी पुलिस के एक जवान ने साजिश को नाकाम कर दिया.
Advertisement
गवाही से पहले सिमरन को मारने की थी साजिश
मोतिहारी : सिमरन कांड में 22 अक्तूबर को गवाही होने वाली है. मामला पोस्को कोर्ट सबजज एक में विचाराधीन है. न्यायालय ने पुलिस प्रशासन को पूरी सुरक्षा के बीच सिमरन को न्यायालय में उपस्थित करने का निर्देश दिया है. घटना में सिमरन, उसके मामा, मामी व ममेरे भाई की गवाही होना बाकी है. सिमरन न्यायालय […]
हमलावरों ने अंरगक्षक की सर्विस रिवाल्वर छीनने की कोशिश भी की है. इस घटना के बाद सिमरन की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवार खड़ा हो गया है. बताते चले कि 24 फरवारी 2015 को ढाका पुलिस ने आजाद चौक स्थित शमीम अख्तर के घर पर छापेमारी कर सिमरन को मुक्त कराया था. सिमरन ने पुलिस को जब अपनी आपबीती सुनायी तो सभी के रोंगटे खड़े हो गये. शमीम पर आरोप लगा था कि सिमरन की मां को प्रेमजाल में फांस पिता व भाई की हत्या कर दी. उसके बाद मां को रास्ते से हटा सम्पत्ति पर कब्जा करने के लिए सिमरन को बंधक बना लिया. उससे शादी भी कर ली. ढाका में तीन साल तक बंधक बना उससे देह व्यापार भी करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement