रक्सौल : जिला और प्रमंडल स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के बाद अब रक्सौल की बेटियां राज्य स्तर पर जिला का नेतृत्व करने वाली हैं. शहर के रामजानकी मंदिर रोड स्थित कस्तूरबा बालिका +2 विद्यालय की छात्राओं के द्वारा सरकार के कार्यक्रम के कला उत्सव में जिला स्तर पर पहले रक्सौल का नाम रौशन करने के बाद प्रमंडल स्तर पर भी गायन प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया है. अब इन छात्राओं को राज्य स्तर पर पटना में आगामी 21 व 22 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जाना है.
इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय की प्राचार्य भक्तिमती मिश्रा ने बताया कि एक विद्यालय व रक्सौल के लिए गौरव की बात है. यहां बता दे कि विगत 29 सितंबर को मुजफ्फरपुर में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमे कस्तूरबा की वर्ग 9 से 12 तक की छात्रा कशिश कुमारी, शिवानी कुमारी, काजल कुमारी, वर्षा कुमारी, सोनी कुमारी, रानी कुमारी, प्रीति कुमारी ने गायन प्रतियोगिता में भाग लिया था. छठ के गीत केकर बड़ी-बड़ी अखियां पर अवार्ड मिला था. अब इनके द्वारा राज्य स्तर पर प्रदर्शन के लिए तैयारी की जा रही है. इनके सफलता पर विद्यालय के शिक्षक पवन किशोर कुशवाहा, पुण्यचंद पूरण, संजय भारती, अश्विनी कुमार, विजय कुमार सहित अन्य ने बधाई दी है.