दशहरा में 45 तो मुहर्रम में 41 जगहों पर दंडाधिकारी होंगेे तैनात
Advertisement
दशहरा व मुहर्रम को ले दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त
दशहरा में 45 तो मुहर्रम में 41 जगहों पर दंडाधिकारी होंगेे तैनात रक्सौल : दशहरा और मुहर्रम को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न चिन्हित जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है. जिलाधिकारी और जिला पुलिस कप्तान के द्वारा इसको लेकर संयुक्त आदेश जारी किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए […]
रक्सौल : दशहरा और मुहर्रम को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न चिन्हित जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है. जिलाधिकारी और जिला पुलिस कप्तान के द्वारा इसको लेकर संयुक्त आदेश जारी किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्रीप्रकाश ने बताया कि दशहरा व मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. दंडाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है ताकि पर्व के दौरान कहीं भी विधि व्यवस्था की समस्या न उत्पन्न हो. इसके साथ ही निगरानी के अनुमंडल कार्यालय परिसर में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.
जहां पर ब्रज वाहन, अग्निशामक दस्ता, मेडिकल टीम के साथ-साथ दंडाधिकारी, अतिरिक्त पुलिस को रखा जायेगा. इसके अलावा भेलाही, पलनवा, सौनाहा बाजार, बजरंग चौक, पखनहिया, भरवलिया, रामगढ़वा के हनुमान मंदिर, मलाही टोला, शंकर मंदिर, खुगनी बाजार, आदापुर के श्यामपुर बाजार, बरवा, लतियाही, कलवारी मझरीया, नहर चौक विशुनपुरवा, हरपुर, नायक टोला, नकरदेई, कटकेनवा, भवानीपुर में दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
रक्सौल थाना सुरक्षित : बीडीओ अमीत कुमार, पुलिस पदाधिकारी उग्रनाथ झा
गश्ती दल : सीओ हेमेन्द्र कुमार, पुलिस पदाधिकारी दिवाकर कुमार काजी
कौड़िहार चौक : अभियंता वीरेन्द्र कुमार, पुलिस अिधकारी सुबोध कुमार
नागा रोड : प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सुरेन्द्र मिश्रा, पुलिस पदाधिकारी बिंजू शर्मा
कोइरीया टोला : पंचायती राज पदाधिकारी आलोक कुमार, पुलिस पदाधिकारी थाना स्तर से
रामजानकी मंदिर : जेई नंद किशोर राय, पुलिस अधिकारी मनोज कुमार
मनोकामना मंदिर : अवर प्रमंडल पदाधिकारी गाडा सुनिल कुमार, जेई चंदन कुमार, पुलिस अधिकारी प्राण राम
हरैया ओपी सुरक्षित : पीओ मनरेगा, पुलिस पदाधिकारी सज्जाद गद्दी
सुंदरपुर व मिश्रा कॉलोनी : जेई विनय कुमार, पुलिस पदाधिकारी थाना स्तर से
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement