जांच शुरू. पीडब्ल्यूआइ ने रक्सौल जीआरपी में दर्ज करायी प्राथमिकी
Advertisement
पैसेंजर ट्रेन को उड़ाने की थी योजना
जांच शुरू. पीडब्ल्यूआइ ने रक्सौल जीआरपी में दर्ज करायी प्राथमिकी घोड़ासहन स्टेशन के होम सिग्नल पर मिला था बम बरामद सामान के आधार पर जांच शुरू रक्सौ ल : छौड़ादानो के पीडब्ल्यूआइ किशोर कुमार झा ने जीआरपी रक्सौल में आवेदन देकर घोड़ासहन डाउन होम सिग्नल के पास बरामद प्रेशर कुकर बम मामले में प्राथमिकी दर्ज […]
घोड़ासहन स्टेशन के होम सिग्नल पर मिला था बम
बरामद सामान के आधार पर जांच शुरू
रक्सौ ल : छौड़ादानो के पीडब्ल्यूआइ किशोर कुमार झा ने जीआरपी रक्सौल में आवेदन देकर घोड़ासहन डाउन होम सिग्नल के पास बरामद प्रेशर कुकर बम मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में पीडब्ल्यूआइ ने लिखा है कि इंजीनियरिंग कंट्रोल रूम समस्तीपुर से सूचना मिली कि रक्सौल घोड़ासहन रेलखंड पर पश्चिमी होम सिग्नल के निकट जिंदा प्रेशर कूकर बम पड़ा है. इस सूचना के बाद अपने विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया एवं पीएनआइ इंचार्ज पूर्व मध्य रेलवे प्रमोद कुमार के साथ स्थल का सत्यापन किया तो रेल ट्रैक के बीच बम रखा हुआ था. जिसमें बैट्री एवं तांबा का तार लगभग 10 मीटर दूर जुड़ा हुआ था.
ऐसा संदेह है कि ट्रेन नंबर 75228 रक्सौल सवारी गाड़ी जो लगभग 6:30 में गुजरने वाली थी, को निशाना बनाया जाना था. किसी असामाजिक तत्व द्वारा जान माल एवं रेल संपत्ति को क्षति पहुंचाने के उदेश्य से रेल ट्रैक को उड़ाने के लिए बम लगाया था. अधिकारियों का मानना है कि यह बम 4:30 बजे सुबह में लगाया था. जीआरपी रक्सौल ने केस नंबर 19/16 दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. घटनास्थल से एक प्रेशर कुकर, दस मीटर पतला तांबा का तार, 250 ग्राम मिट्टीनुमा चीज जिसकी गंध बारुद जैसी थी, प्लास्टिक का दो छोटा बोरा आदि बरामद किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement