जिले में बढ़ रही अापराधिक घटनाओं व व्यवसायियों पर हो रहे हमले से हैं दहशत में
Advertisement
व्यवसायियों में दहशत मुख्यमंत्री से मिलेंगे
जिले में बढ़ रही अापराधिक घटनाओं व व्यवसायियों पर हो रहे हमले से हैं दहशत में व्यवसायी संघों की बैठक में लिये गये कई निर्णय मोतिहारी : व्यवसायियों का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेगा और जिले में बढ रही अपराधिक घटनाओं व व्यवसायियों पर हो रहे हमले से अवगत करायेगा.इसके लिए मुख्यमंत्री […]
व्यवसायी संघों की बैठक में लिये गये कई निर्णय
मोतिहारी : व्यवसायियों का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेगा और जिले में बढ रही अपराधिक घटनाओं व व्यवसायियों पर हो रहे हमले से अवगत करायेगा.इसके लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर समय मांगा जाएगा और समय मिलने पर मोतिहारी के बिगडते हालात से अवगत कराते हुए अपराध पर नियंत्रण करने वाले प्रशासन की मांग की जाएगी.सोमवार की देर शाम शहर के एक नीजी होटल में संपन्न हुई व्यवसायियों की बैठक में उक्त निर्णय लिये गये.बैठक में पुलिस विभाग के वरीय अधिकारियों को भी शहर की वास्तविक स्थिति से अवगत कराने व व्यवासायियों के साथ बैठक कराने का निर्णय लिया गया.
बैठक की अध्यक्षता मोतिहारी चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष संजय कुमार लोहिया ने की जबकि मौके पर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन,होटल एसोसिएशन,टेक्सटाइल चैम्बर ऑफ कामर्स,हार्डवेयर व्यवसायी संघ,हिन्दी बाजार व्यवसायी संघ,बलुआ व्यवसायी संघ,जानपुल व्यवसायी संघ,छतौनी व्यवसायी संघ व मेन रोड व्यवसायी संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement