मोतिहारी : कोटवा थाना अंतर्गत विशुनपुर गांव में सार्वजनिक सरकारी जमीन पर कब्जा का विरोध करने पर विजय पटेल व उसके भाई शक्ति पटेल को फरसा से मार घायल कर दिया गया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर विजय ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है
कि ग्रामीण आबिद मियां, हवलदार मियां, गनी महमद, कलामुद्दीन मियां, सगीर मियां, नुरहसन मियां, मुटन आलम, उरी मियां, जौवाद मियां, शमशाद मियां, गुली मियां, सगीर आलम, हैदर मियां, समीर मियां, सज्जाद आलम, अतिउल्लाह आलम सहित अन्य लोग सोमवार की रात करीब एक बजे सार्वजनिक जमीन पर ईंट गिरवाकर दीवार जोड़वा रहे थे. सूचना पर गांव के लोगों के साथ भोपतपुर ओपी पहंुच पुलिस को सूचना दी. वहां से वापस जमीन पर आया तो उक्त आरोपितों ने जानलेवा हमला कर दिया. बचाने आये भाई शक्ति को फरसा से मार घायल कर दिया. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए कोटवा थाना भेजा जायेगा.