पांच दिवसीय अभियान की सफलता में लगाये गये हैं 307 कर्मी
Advertisement
रक्सौल में 60 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य
पांच दिवसीय अभियान की सफलता में लगाये गये हैं 307 कर्मी रक्सौल : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रविवार को एक कार्यक्रम के बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी अमीत कुमार के द्वारा बच्चे को दो बुंद पोलियो की दवा पिलाकर पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरूआत की गयी. इसके पूर्व स्वास्थ्यकर्मियों, चिकित्सकों व यूनिसेफ के अधिकारियों […]
रक्सौल : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रविवार को एक कार्यक्रम के बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी अमीत कुमार के द्वारा बच्चे को दो बुंद पोलियो की दवा पिलाकर पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरूआत की गयी. इसके पूर्व स्वास्थ्यकर्मियों, चिकित्सकों व यूनिसेफ के अधिकारियों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि हमारे देश से पोलियो समाप्त हो चुका है. लेकिन सीमावर्ती इलाके में होने के कारण हमे सर्तक रहना है. नेपाल से आने-जाने वाले लोगों पर विशेष ध्यान देना है, ताकि कोई भी बच्चा आता है तो उसे सीमा पर ही प्रतिरक्षित कर दिया जाये.
इसके साथ ही सभी टीम को आपसी समन्वय के साथ काम करते हुए अभियान को सफल बनाने की अपील की गयी. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरतचंद्र शर्मा ने बताया कि रक्सौल में 60 हजार बच्चो को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. अभियान की सफलता के लिए कुल 96 हाउस टू हाउस टीम काम कर रही है.
34 ट्रांजिट टीम बनायी गयी है, जिसमें दो टीम सीमा पर काम कर रही है. दो ट्रेन मोबाइल टीम बनायी गयी है जो सुगौली-रक्सौल व रक्सौल-छौड़ादानो के बीच ट्रेनो में पल्स पोलियो अभियान चला रही है.
एक डॉक्टर क्लिनिक मोबाइल टीम है जो चिकित्सकों के यहां दवा पिलाने का काम कर रही है. कुल 307 कर्मियों को अभियान में लगाया गया है. सामाजिक उत्प्रेरक के तौर पर एनसीसी, एनएसएस, एसएसबी, सामुदिय सेवा केन्द्र की टीम काम कर रही है. उन्होने बताया कि अभियान 29 सितबंर तक चलेगा. मौके पर डॉ अमरेन्द्र कुमार सिंह, डॉ राजीव रंजन , डॉ एस के सिंह, युनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार गुप्ता, सुमित कुमार, महिला पर्यवेक्षिका प्रियंका कुमारी, डॉ सेराज अहमद, रूपकिशोर कुमार, विजय लक्ष्मी सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement