19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सप्तक्रांति एक्सप्रेस से 89 बोतल शराब जब्त

ट्रेन में जांच के दौरान जब्त शराब के साथ पुलिस पदाधिकारी व जवान मोतिहारी : पुलिसिया चौकसी के बाद भी मोतिहारी सहित जिले के अन्य जगहों पर शराब की खेप पहुंच रही है. पड़ोसी देश नेपाल व उत्तर प्रदेश से जुड़े रेल व सड़क मार्ग से तस्करी कर शराब लायी जा रही है. इसका खुलासा […]

ट्रेन में जांच के दौरान जब्त शराब के साथ पुलिस पदाधिकारी व जवान

मोतिहारी : पुलिसिया चौकसी के बाद भी मोतिहारी सहित जिले के अन्य जगहों पर शराब की खेप पहुंच रही है. पड़ोसी देश नेपाल व उत्तर प्रदेश से जुड़े रेल व सड़क मार्ग से तस्करी कर शराब लायी जा रही है. इसका खुलासा उत्पाद व रेल पुलिस की कार्रवाई में हुआ है. गुरूवार को बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर अवैध शराब तस्करी के विरूद्ध उत्पाद पुलिस व जीआरपी ने संयुक्त जांच अभियान चलाया. इस दौरान कई ट्रेनों में शराब व नशीली पदार्थ की खोज में सघन जांच की गयी.
दिल्ली से मुजफ्फरपुर जाने वाली 12558 डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से जांच के क्रम में 89 बोतल देशी शराब लवारिस स्थिति में जब्त हुयी. सभी शराब यूपी उत्पाद निर्मित दो सौ एमएल लैला ब्रांड के है. जांच के दरम्यान तस्कर ने पुलिसियां सख्ती भाप शराब से भरा बैग छोड़ भागने में सफल रहा. वही जांच के दौरान सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के रसोई यान के डस्टबीन में खाली पड़े शराब की बोतल पायी गयी. जिसको लेकर संबंधित रसोईयान के मैनेजर को सख्त हिदायत दी गयी. 15212 डाउन अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस से विदेशी शराब के साथ एक यात्री उदय कुमार सहनी पकड़ा गया. वह पताही थाना के रंगपुर गांव का रहने वाला है.
उदय पंजाब अपने घर लौट रहा था. मोतिहारी स्टेशन पर जननायक से उतरा. इसी क्रम में जांच के दौरान उसके बैग से रॉयाल स्टेज ब्रांड का विदेशी शराब जब्त हुआ. मामले में उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उत्पाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. जांच अभियान टीम का नेतृत्व उत्पाद इंस्पेक्टर राजू मिश्रा, राजकुमार एवं जीआरपी थानाध्यक्ष ए के मिश्रा कर रहे थे. टीम में उत्पाद सब इंस्पेक्टर कुलवंत कुमार, संजय कुमार सिंह, रेल पुलिस के दारोगा बी एन सिंह सहित दर्जनों जवान शामिल थे.
पड़ोसी देश नेपाल व यूपी से पहुंच रही खेप
उत्पाद विभाग व रेल पुलिस ने चलाया संयुक्त जांच अभियान
जननायक से विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया एक यात्री
आधा दर्जन ट्रेनों में चला सर्च अभियान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें