मोतिहारी : जिले के 93 उच्च विद्यालय में कैंप कर छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों का आधार कार्ड बनाया जाएगा.इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.डीएम अनुपम कुमार की अध्यक्षता में हुई अधिकारियों व आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसियों की संयुक्त बैठक में तैयारियों की गहन समीक्षा की गयी और विभागीय आदेश के आलोक में लक्ष्य के अनूरूप काम करने का निर्णय लिया गया.
डीएम श्री कुमार ने इसके लिए हर स्तर पर तैयार रहने व किसी तरह की खानापूर्ति नही करने का सख्त निर्देश काम करने वाली एजेंसियों को दिया और कहा कि किसी तरह की खानापूर्ति बर्दाश्त नही की जाएगी.बच्चों का रजिस्ट्रेशन करने व कैंप के दौरान जेनरेटर की व्यवस्था करने की बाबत विस्तार से चर्चा की गयी.जेनरेटर की व्यवस्था विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा कराने व अन्य जरूरत के अनूसार सहयोग करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया.यह कैंप दो शिफट में लगेगा. पहला शिफट 19 से 26 तक होगा.दूसरा शिफट 26 से एक अक्टूबर तक होगा.बैठक में उपविकास आयुक्त सुनील कुमार यादव,एनइपी के निदेशक दुर्गेश कुमार व जिला शिक्षा पदाधिकारी जयचन्द्र श्रीवास्तव सहित विभााग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.