30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजाद हिंद फौज का बदमाश होरिल पकड़ाया

ढाका के स्वर्ण व्यवसायी से मांगी थी 10 लाख की रंगदारी नक्सली सोनेलाल बैठा हत्याकांड में गया था जेल सीतामढ़ी के पुरनहिया ओपी क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी मोतिहारी : ढाका पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन आजाद हिंद फौज के बदमाश होरिल सिंह उर्फ राकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उसे रविवार की रात सीतामढ़ी के पुरनहिया […]

ढाका के स्वर्ण व्यवसायी से मांगी थी 10 लाख की रंगदारी

नक्सली सोनेलाल बैठा हत्याकांड में गया था जेल
सीतामढ़ी के पुरनहिया ओपी क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी
मोतिहारी : ढाका पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन आजाद हिंद फौज के बदमाश होरिल सिंह उर्फ राकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उसे रविवार की रात सीतामढ़ी के पुरनहिया से गिरफ्तार किया गया. वह पताही थाना के पदुमकेर गांव का रहने वाला है. उसके विरुद्ध हत्या, रंगदारी व लूट के दर्जनों मामले विभिन्न थानों में दर्ज है. उसकी गिरफ्तारी से पकड़ीदयाल व सिकरहना अनुमंडल की पुलिस को बड़ी राहत मिली है. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि होरिल की तलाश ढाका के स्वर्ण व्यवसायी जयकिशुन सर्राफ से 10 लाख की रंगदारी मामले में थी. पताही के नुनफरवा निवासी नक्सली सदस्य सोनेलाल बैठा की हत्या में पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था. जेल से जमानत पर छुटने के बाद उसने ढाका के स्वर्ण व्यवसायी से रंगदारी की मांग की.
रंगदारी नहीं मिलने पर हत्या की धमकी दी. वैज्ञानिक अनुसंधान में पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले शख्स होरिल सिंह को चिन्हिंत किया. गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा था. इस दौरान उसका लोकेशन सीतामढ़ी में मिला. ढाका पुलिस बिना समय गवांये सीतामढी के लिए रवाना हुई, उसके बाद सीतामढ़ी पुलिस के सहयोग से पुरनहिया इलाके की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया. छापेमारी में ढाका इंस्पेक्टर राकेश कुमार सहित अन्य शामिल थे.
तीन जिलों में थी उसकी सक्रियता : शातिर होरिल सिंह तीन जिले में सक्रिय था. पूर्वी चंपारण के अलावा सीतामढ़ी व शिवहर में सेल्टर लेकर अपराध कर रहा था. एसपी ने बताया कि जिला का बॉर्डर इलाका शिवहर व सीतामढ़ी उसका सेफ जोन था. बॉर्डर इलाका से गुजरने वाली बागमती नदी का फायदा उठा जिले के अपराधी सीतामढ़ी व शिवहर में आसानी से सेल्टर लेते है. इसके लिए अब तीनों जिले की पुलिस संयुक्त रूप से अपराधियों के खिलाफ अभियान जला रही है.
शातिर पर दर्ज हैं आधा दर्जन मामले : शातिर होरिल सिंह पर ढाका थाना कांड संख्या 135/15(रंगदारी), पताही थाना कांड संख्या 12/01 (लूट), 52/04(हत्या व आर्म्स एक्ट), 80/04 (आर्म्स एक्ट), 40/05 (सरकारी कर्मी के हत्या का प्रयास) सहित अन्य मामले दर्ज है. एसपी ने बताया कि उसका आपराधिक इतिहास खंघाला जा रहा है. प्रतिबंधित संगठन आजाद हिंद फौज के संबंध में विशेष जानकारी के लिए रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें