कोईलहरा हत्याकांड
Advertisement
हत्या को प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देख रहे लोग
कोईलहरा हत्याकांड अंतिम संस्कार तक डटे रहे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी एसडीओ ने भी लिया हालात का जायजा मधुबन : कोईलहरा मठ गांव में डीहू टोला के युवक अमजद उर्फ चुन्नु की हत्या के बाद लोगो में चर्चाओ का बाजार गरम है.हत्या कांड को ग्रामीण प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रहे हैं. बताया जाता है […]
अंतिम संस्कार तक डटे रहे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी
एसडीओ ने भी लिया हालात का जायजा
मधुबन : कोईलहरा मठ गांव में डीहू टोला के युवक अमजद उर्फ चुन्नु की हत्या के बाद लोगो में चर्चाओ का बाजार गरम है.हत्या कांड को ग्रामीण प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रहे हैं. बताया जाता है कि अमजद का प्रेम प्रसंग कोईलहरा मठ की एक युवती से था. घटना की रात्रि युवक अपने कुछ साथियों के साथ कोईलहरा मठ गया था.जिसकी भनक परिजन व ग्रामीणों को लग गयी.जिसके बाद लोगों ने घर में घुसे अमजद की जमकर धुनाई शुरू कर दी.धुनाई इस कदर की गयी कि युवक की मौत मौके पर ही हो गयी.अमजद का पकड़े जाने के बाद उसके साथी मौके का फायदा उठाकर भाग निकला.
रात्रि में ही मृतक के परिजनों को घटना की भनक लग गयी. जिसकी सूचना पुलिस व ग्रामीणों को दी. मौके पर रात्रि में ही पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया.पुलिस शव को पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनो को सौंप दिया गया.ग्रामीण सूत्रों की माने तो अमजद का वहां की लड़की से करीब साल भर से प्रेम प्रसंग चल रहा था.लड़की इधर जुलाई में शादी भी हो गयी थी.मायके आने के बाद पुन: दोनों मिलने के फिराक में रहने लगे. इधर शुक्रवार की रात्रि वहां अमजद का जाना परिजनों को नागवार गुजरा जिसके बाद युवक पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी.जिससे पुलिस भी इंकार नहीं कर रही है.
पुलिस भी इस पहलू पर पड़ताल कर रही है. फिलहाल दोनों पक्षो के आवेदन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया है.वही पुलिस ने रवि नामक युवक की खोजबीन प्रारंभ कर दी है.
तनाव की आशंका को ले कैंप कर रही पुलिस : घटना के बाद शव के अंतिम संस्कार तक पुलिस डीहू टोला गांव में कैम्प करती रही. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की सूझबूझ के कारण स्थिति नियंत्रित रही.दो जगहो पर पकड़ीदयाल एसडीओ शैलेश कुमार स्वयं पहुँच कर जायजा लिया.वही मौके पुलिस इंस्पेक्टर कन्हैया प्रसाद,सीओ सह प्रभारी बीडीओ सुनील कुमार,थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी,राजेपुर थानाध्यक्ष ललित कुमार सिंह,जमादार लक्ष्मण सिंह, कंचन कुमार सिंह पुलिस बल मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement