चिरैया : घायल अमीत की इहलीला समाप्त होने वाला था कि अचानक गांव में बिजली आ गयी, जिससे उसकी जान बच गयी. हत्यारों ने उसे डायन का आरोप लगाया फिर उसे घर में अकेले देख हाथ-पैर बांध दिया और किरासन तेल छिड़क कर हत्या की नियत से जान मारने जा रहा था कि उसी समय गांव में बिजली आ गयी. इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि घायल युवक कई वर्ष से जिन बाबा तांत्रिक का काम गांव में घुम-घुम कर करता था.
ग्रामीणों ने बताया कि वह कभी-कभी जिन्न बाबा के साथ कुछ महीनों तक आसमान में चला जाता था. कभी स्वर्ग के परी के साथ घुमता रहता है. इसी का शक के आधार पर आरोपित उमा सिंह पर परपौत्र का तबीयत खराब रहता था. इसी अंधकार में पड़कर उक्त तांत्रिक पर शंका होने लगा कि यही है जिसके कारण परपौत्र का तबीयत खराब रहता था.
इसको ले सभी आरोपियों ने यह ठान लिया कि इसे बराबर के लिए क्यों न स्वर्ग में पहुंचा दिया जाये. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि इस मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, लेकिन सभी घर छोड़कर फरार है. यह घटना से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.