अगलगी के बाद सुगम परिवहन के कार्यालय में जला फर्नीचर.
Advertisement
सुगम ट्रांसपोर्ट में लगी आग, अफरातफरी
अगलगी के बाद सुगम परिवहन के कार्यालय में जला फर्नीचर. रक्सौल : पिछले दो दिनों से शहर में अगलगी की घटनाएं हो रही है. जिसके कारण लोगों की चिंता बढ़ गयी है. ताजा मामला शहर को लेकर इसलिए महत्वपूर्ण है कि इस बार आग इंडियन ऑयल डीपो से सटे एक ट्रांसपोर्ट के कार्यालय में लगी […]
रक्सौल : पिछले दो दिनों से शहर में अगलगी की घटनाएं हो रही है. जिसके कारण लोगों की चिंता बढ़ गयी है. ताजा मामला शहर को लेकर इसलिए महत्वपूर्ण है कि इस बार आग इंडियन ऑयल डीपो से सटे एक ट्रांसपोर्ट के कार्यालय में लगी है.
मंगलवार की अहले सुबह जब लोगों को ट्रांसपोर्ट में आग लगने की खबर लगी तो भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गये. लोगों की चिंता का सबसे प्रमुख कारण यह था कि जहां आग लगी थी, वह इंडियन ऑयल के करीब की जगह थी.
घटना के संबंध में ट्रांसपोर्ट कंपनी के स्थानीय मैनेजर एस के यादव ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे स्थानीय लोगों ने अंदर से धुआं निकलता देखा. इसके बाद त्वरित हमलोग यहां पहुंचे और फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी गयी.
जब तक की फायर बिग्रेड की टीम पहुंचती और आग पर काबू पाया जा सकता कार्यालय में रखे फर्निचर, टेबल, चेयर, कम्पयूटर, प्रिटंर सहित अन्य जरूरी कागजात जल चुके थे.
यहां बता दे कि इसके पूर्व में दो तीन ऐसी घटनाएं ट्रां
सपोर्ट एरिया में हो चुकी है. लोगों ने इस एरिया में उचित व्यवस्था कराने की मांग प्रशासन से की है ताकि आगे इस प्रकार की घटनाओं पर लगाम लग सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement