23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष को नहीं पता है संघ की नियमावली : महासचिव

मोतिहारी : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक संघ कार्यालय बरियारपुर दुर्गा चौक में महासचिव नवलकिशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन तुलसी राम ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए महासचिव श्री सिंह ने कहा कि अध्यक्ष को यह भी पता नहीं है कि किसी को संघ से निष्कासन करने का अधिकार […]

मोतिहारी : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक संघ कार्यालय बरियारपुर दुर्गा चौक में महासचिव नवलकिशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन तुलसी राम ने किया.

बैठक को संबोधित करते हुए महासचिव श्री सिंह ने कहा कि अध्यक्ष को यह भी पता नहीं है कि किसी को संघ से निष्कासन करने का अधिकार अध्यक्ष को है या नहीं. संघ की नियमावली में यह स्पष्ट रूप से वर्णित है कि राज्य इकाई का सीधे प्रखंड इकाइयों तक का नियंत्रण होगा. किसी भी जिला इकाई या प्रखंड इकाई के सदस्य को निष्कासित करने के लिए राज्य इकाई से अनुमोदित करवाना आवश्यक होता है. इसलिए अध्यक्ष होने के नाते उनको संघ की नियमावली की पूरी जानकारी रखनी चाहिए. अध्यक्ष द्वारा अवैध वसूली पर महासचिव ने कहा कि उनके नेतृत्व पर प्रदेश अध्यक्ष को कहीं न कहीं शंका थी,
जिसके कारण प्रदेश अध्यक्ष द्वारा शिक्षक विरोधी सरकारी नीतियों के विरोध माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने के लिये शिक्षकों से सहयोग राशि का रसीद महासचिव एवं कोषाध्यक्ष के पास भेजे है. इस पूरी घटना की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष को दे दी गयी है.
उन्होंने 25 सितंबर को जिला इकाई की बैठक बुलायी है जिसमें वे स्वयं उपस्थित रहेंगे. वहीं संचालक तुलसी राम ने कहा कि संघ के प्रति निष्पक्ष एवं विश्वास रखते हुए हम सभी संघ को मजबूती प्रदान करने का कार्य करते है. परंतु जिलाध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी के गलत रवैया के कारण संघ दिन प्रतिदिन कमजोर होते जा रहा है. मौके पर राघवेंद्र प्रसाद, आशीष कुमार, अजीत कुमार सिंह, जावेद आलम, मुन्ना राम, सुमीत प्रसाद, अमित चंद्र, धर्मनाथ दास, अमरेंद्र मिश्र, राकेश कुमार, मदन कुमार देव, अनिल कुमार, रामजीवन भारती आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें