शिक्षा विभाग के सहायक व अभिकर्ता के घर में मारा हाथ
Advertisement
श्रीकृष्ण नगर में चोरों का उत्पात दो घरों से तीन लाख की चोरी
शिक्षा विभाग के सहायक व अभिकर्ता के घर में मारा हाथ एक ही कैंपस में किराये के मकान में रहता है दोनों परिवार नगर थाना में दिया आवेदन, प्राथमिकी के बाद छानबीन शुरू मोतिहारी : शहर के श्रीकृष्ण नगर मुहल्ला में चोरों ने रविवार की रात एक साथ दो घरों से नकद सहित करीब तीन […]
एक ही कैंपस में किराये के मकान में रहता है दोनों परिवार
नगर थाना में दिया आवेदन, प्राथमिकी के बाद छानबीन शुरू
मोतिहारी : शहर के श्रीकृष्ण नगर मुहल्ला में चोरों ने रविवार की रात एक साथ दो घरों से नकद सहित करीब तीन लाख की संपत्ति गायब कर दी. बेखौफ चोरों ने गृहस्वामी की मौजूदगी में घर में घुस चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बताया जाता है कि रामजतन दूबे के घर में शिक्षा विभाग के सहायक पवन कुमार झा व एलआइसी अभिकर्ता रविशंकर तिवारी किराया पर रहते हैं. दोनों का परिवार अपने फ्लैट में सो रहा था. इस दौरान चोरों ने बारी-बारी से दोनों फ्लैट में घुसकर नकद व आभूषण सहित करीब तीन लाख की सम्पत्ति गायब कर दी.
सुबह होने पर कमरे में समान बिखरा देखा. उनके द्वारा नगर पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. बेतिया में पदस्थापित शिक्षा विभाग के सहायक पवन कुमार झा ने बताया कि करीब एक बजे चोर मेन गेट का ताला तोड़ प्रथम तल्ले के फ्लैट में घुस रैक पर रखे 75 हजार कैश, मंगलसूत्र सहित अन्य समान गायब कर दिया. वहीं एलआइसी अभिकर्ता रविशंकर तिवारी ने बताया कि चोरों ने घर में प्रवेश कर बिछावन के नीचे से चाबी निकला आलमीरा खोल लिया. आलमीरा के सेफ में रखा आभूषण से भरा बैग चुरा लिया. बैग में कान की बाली, झुमका, सोने का चैन, हार, हनुमारी, नाक का लवंग तीन पीस, टीका, पायल था. वहीं एक कीमती मोबाइल भी चोरों ने गायब कर दिया. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement