19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिटाई से नहीं, ब्रेन हैमरेज से हुई थी बंदी राजदेव की मौत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण हुआ स्पष्ट पुलिस को सौंपी गयी बंदी का पोस्टमार्टम रिपोर्ट जेल अधीक्षक सहित छह पर है हत्या का आरोप मोतिहारी : सेंट्रल जेल के विचाराधीन बंदी राजदेव दास का ब्रेन हैमरेज किया गया था. मानसिक तनाव के कारण उसके राइट साइड का ब्रेन हैमरेज कर गया. यही कारण है […]

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण हुआ स्पष्ट

पुलिस को सौंपी गयी बंदी का पोस्टमार्टम रिपोर्ट
जेल अधीक्षक सहित छह पर है हत्या का आरोप
मोतिहारी : सेंट्रल जेल के विचाराधीन बंदी राजदेव दास का ब्रेन हैमरेज किया गया था. मानसिक तनाव के कारण उसके राइट साइड का ब्रेन हैमरेज कर गया. यही कारण है कि उसके नाम व मुंह से खून निकला था.
मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राजदेव की मौत का करण ब्रेन हैमरेज बताया है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘राइट साइड इंट्राक्रेनियल हैमरेज,ड्यू टू अंडर हाइपर टेंशन’. पोस्टमार्टम रिपोर्ट नगर पुलिस को सौंप दी गयी है. इसके साथ ही जेल अधीक्षक सहित उन तमाम लोगों को राहत मिली है, जिन पर राजदेव की हत्या का आरोप लगा है. जानकारी के अनुसार,परिजनों ने राजदेव की मौत के बाद जमकर हंगामा किया था. उनका आरोप था कि विरोधियों ने जेल अधीक्षक के साथ मिलकर राजदेव को जेल के अंदर मरवा दिया.
उनपर कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों ने छतौनी में जमला रोड पर आगजनी कर जाम कर दिया था. जाम हटवाने को लेकर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. मामला तब जाकर शांत हुआ था, जब भाभी मराछो देवी के आवेदन पर राजदेव की हत्या के आरोप में जेल अधीक्षक सहित जमला के पलस दास,रामबाबू दास, विनोद राम,जियालाल राम व जयलाल राम पर नगर थाना में केस हुआ. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल चुका है. रिपोर्ट में बंदी के मौत का कारण ब्रेन हैमरेज बताया गया है.
बंदी की मौत में हो रही है न्यायिक
बंदी राजदेव की मौत में न्यायिक जांच चल रही है. न्यायिक अधिकारी मनीष कुमार शाही को जांच मिला है. बताया जाता है कि मामले में जेल अधीक्षक सहित अन्य की गवाही हो चुकी है. कुछ गवाही बाकी है. अनुसंधान नाका चार के प्रभारी धीरज कुमार कर रहे है.
तीन डॉक्टरों ने किया था पोस्टमार्टम : तीन डॉक्टरों की टीम ने बंदी के शव का पोस्टमार्टम किया था. पोस्टमार्टम के लिए मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति हुई थी. जहां डा एसएन सिंह, डाॅ आरके वर्मा व डाॅ नागमणी ने शव का पोस्टमार्टम किया था. पोस्टमार्टम की विडियोग्राफी भी करायी गयी थी.
क्या है घटनाक्रम: राजदेव मुफस्सिल थाना के जमला गांव का रहने वाला था. जमीनी विवाद को लेकर ग्रामीण भोला दास से मारपीट हुई थी. इलाज के दौरान भोला की मौत हो गयी. आरोप लगा राजदेव उसके चचेरा भाई जामुन दास पर. पुलिस नसे जामुन को गिरफ्तार किया, जबकि दो अगस्त को राजदेव ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. 22 अगस्त की रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. इलाज के लिए अस्पताल लाते समय बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें