पीपराकोठी : बेहतर खेती करनेवाले किसानों को केंद्र सरकार हर संभव मदद करने को तैयार है. सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र का सघन दौरा कर किसानों से संपर्क स्थापित कर उनकी सूची तैयार करें और प्रतिमाह एक किसान गोष्ठी करें और उन्हें हर संभव मदद करें. उक्त बातें केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने रविवार को स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में आयोजित प्रगतिशील किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए कही.
कहा कि कृषि विज्ञाान केंद्र के माध्यम से किसानों को दलहन की खेती के लिए चना और मटर के बीज उपलब्ध कराया जायेगा, जिसे किसान प्राप्त कर उसी बीज से बीज तैयार करेंगे. डीएओ डा ओमकार नाथ सिंह ने कहा कि कृषि यंत्र, डीजल अनुदान के वितरण में हो रहे गड़बड़ी को सुधार किया जायेगा और किसान को मिलनेवाली हर कृषि सहायता की राशि को उनके खाते में हर हाल में बीस दिनों से एक माह के अंदर भेजी जायेगी.
जिन किसानों का पंजीकरण नहीं हो पायेगा वैसे किसान लाभ से वंचित हो जायेंगे. साथ ही उन्होंने कृषि समन्वयक को किसान के खेत में जाकर उन्हें हर संभव जानकारी देने की बात कहीं.