30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की मदद को केंद्र सरकार तत्पर

पीपराकोठी : बेहतर खेती करनेवाले किसानों को केंद्र सरकार हर संभव मदद करने को तैयार है. सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र का सघन दौरा कर किसानों से संपर्क स्थापित कर उनकी सूची तैयार करें और प्रतिमाह एक किसान गोष्ठी करें और उन्हें हर संभव मदद करें. उक्त बातें केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने रविवार को […]

पीपराकोठी : बेहतर खेती करनेवाले किसानों को केंद्र सरकार हर संभव मदद करने को तैयार है. सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र का सघन दौरा कर किसानों से संपर्क स्थापित कर उनकी सूची तैयार करें और प्रतिमाह एक किसान गोष्ठी करें और उन्हें हर संभव मदद करें. उक्त बातें केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने रविवार को स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में आयोजित प्रगतिशील किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए कही.

कहा कि कृषि विज्ञाान केंद्र के माध्यम से किसानों को दलहन की खेती के लिए चना और मटर के बीज उपलब्ध कराया जायेगा, जिसे किसान प्राप्त कर उसी बीज से बीज तैयार करेंगे. डीएओ डा ओमकार नाथ सिंह ने कहा कि कृषि यंत्र, डीजल अनुदान के वितरण में हो रहे गड़बड़ी को सुधार किया जायेगा और किसान को मिलनेवाली हर कृषि सहायता की राशि को उनके खाते में हर हाल में बीस दिनों से एक माह के अंदर भेजी जायेगी.

जिन किसानों का पंजीकरण नहीं हो पायेगा वैसे किसान लाभ से वंचित हो जायेंगे. साथ ही उन्होंने कृषि समन्वयक को किसान के खेत में जाकर उन्हें हर संभव जानकारी देने की बात कहीं.

राधामोहन सिंह ने रविवार को जिले में चल रहे कृषि कार्य योजनाओं की समीक्षा की. पीपराकोठी में योजनाओं की जानकारी लेने के बाद उन्होनें डीएओ को किसानों के बीच डीजल अनुदान की राशि का शीध्र वितरण कराने का निर्देश दिया. वही योजनाओं का ससमय क्रियान्वयन करने की बात कही.
समीक्षा के दौरान डीएओ द्वारा एक-एक योजनाओं के उपलब्धी से संबंधित रिर्पोट की जानकारी दी. मंत्री ने योजनाओं के क्रियान्वयन में पादर्शीता बरतने एवं योजनाओं का लाभ वास्तविक किसानों को उपलब्ध कराने की नसीहत दी. मौके पर विधायक प्रमोद कुमार, सच्चिन्द्र प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक कृष्णनन्दन पासवान, डीएओ डॉ. ओमकार नाथ सिंह, राजेन्द्र गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें