प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते खाद्य व आपूर्ति मंत्री मदन सहनी व अन्य.
Advertisement
सिरहा कांड : खाद्य आपूर्ति मंत्री ने की घोषणा
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते खाद्य व आपूर्ति मंत्री मदन सहनी व अन्य. मोतिहारी/पकड़ीदयाल : सिरहा कटास गांव में सामूहिक हत्याकांड के दोषी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जायेंगे. सुरक्षा के लिए गांव में पुलिस चौकी खोली जायेगी. अपराधियों को सजा दिलाने के लिए एसआइटी का गठन कर स्पीडू ट्रायल चलाया जायेगा. यह बात […]
मोतिहारी/पकड़ीदयाल : सिरहा कटास गांव में सामूहिक हत्याकांड के दोषी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जायेंगे. सुरक्षा के लिए गांव में पुलिस चौकी खोली जायेगी. अपराधियों को सजा दिलाने के लिए एसआइटी का गठन कर स्पीडू ट्रायल चलाया जायेगा. यह बात सूबे के खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी ने बुधवार को कही. वे हत्याकांड में मारे गये भिखारी सहनी व राजकिशोर के परिजनों को ढांढ़स बंधाने सिरहा कटास गांव पहुंचे थे. श्री सहनी ने सरकार की ओर से मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये सहायता देने की घोषणा की. साथ ही कहा कि राजकिशोर प्रसाद व थरबिटिया के अमिताभ सहनी की विधवा को सरकारी नौकरी दी जायेगी.
मंत्री ने कहा कि यह घटना पुलिस चूक का परिणाम है. पंचायत चुनाव के समय की घटनाओं पर त्वरित कारवाई की होती, तो सिरहां कांड नहीं होता. उन्होंने हत्याकांड पर नेताओं को राजनीति न करने की सलाह देते हुए कहा कि
घटना में
मृतकों के आश्रितों…
स्थानीय नेताओं के भूमिका की भी जांच होनी चाहिए. सुरक्षा के संबंध में कहा कि डीएम से बात हुई है. सहनी समाज के जिन लोगांे को आर्म्स की जरूरत होगी, उन्हें नियम व शर्तों के आधार पर आर्म्स लाइसेंस दिया जायेगा.
एसआइटी का गठन कर चलेगा स्पीडी ट्रायल
राजकिशोर व अमिताभ की विधवा को मिलेगी सरकारी नौकरी
सिरहा कटांस गांव में खुलेगी पुलिस चौकी
पुलिस चूक का परिणाम है सिरहा कटांस कांड
सरकार को न
करें बदनाम
श्री सहनी ने स्पष्ट किया कि अपराधियों की न कोई जात होती है और न कोई जमात. ऐसे में विरोधी दल सरकार को बदनाम करने की कोशिश न करें. महागंठबंधन के नेता इस घटना से दुखी हैं. मौके पर सांसद अनिल सहनी ने कहा कि यह लड़ाई दूर तक जायेगी. अपराधी बख्शे नहीं जायेंगे. मौके पर रेयाजुद्दीन अंसारी, जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, जयजाति यादव, शर्मानंद सहनी, जयप्रकाश यादव, सुरेश मांझी, लालबाबू सहनी
व सुनील सहनी आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement