मोतिहारी : बिहार में बढ़ रहे अपराध की घटनाओं पर जिला के भाजपा विधायकों ने राज्य सरकार को नाकाम बताया है. शनिवार को शहर स्थित गांधी कॉम्प्लेक्स जिला भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्त्ता में भाजपा विधायक ने कहा कि जिला समेत पूरा बिहार में अपराधियों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है. आम जनता दहशत में है. कई अपराधिक घटनाओं को गिनाते हुए पकड़ीदयाल घटना की निन्दा की. कहा कि बिहार एकबार फिर जंगल राज के आगोश में जा चुका है. बदहाली और बेबसी आम जनता की नीयती बन चुकी है. सरकार में बैठे लोग सत्ता के मद में चुर है.
आम जनता के सुख चैन से उन्हे कोई मतलब नही है. कहा कि भाजपा आम जनता से जुड़े इन मुद्दे को लेकर सरकार को चैन से नही बैठने देगी. विधायक राणा रणधीर सिंह ने कहा कि खास राजनेता-प्रशासनिक पदाधिकारी के गठजोड़ के कारण एक खास जाति समुदाय के लोगों को पिछले कई माह से अापराधिक घटनाओं का शिकार बनाया जा रहा है.
उन्होंने भिखारी सहनी के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा एवं परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग सरकार से की है. बैठक में विधायक रामचन्द्र सहनी, सच्चिन्द्र सिंह, लालबाबू गुप्ता, विधान पार्षद बबलू गुप्ता, भाजपा नेता अनिरूद्ध सहनी, सुरेश सहनी, प्रमोद शंकर सिंह, डॉ लालबाबु प्रसाद, राजा ठाकुर, पंकज सिन्हा, पप्पु पाण्डेय आदि मौजूद थे.