रक्सौल : जनवितरण प्रणाली के दुकानदार पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए प्रखंड क्षेत्र के पंटोका गांव के ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया है. ग्रामीणों के द्वारा दिये गये आवेदन में गांव के जन वितरण प्रणाली दूकानदार सुरेश साह के उपर कई आरोप लगाये गये है. ं
Advertisement
पंटोका डीलर के खिलाफ एसडीओ से शिकायत
रक्सौल : जनवितरण प्रणाली के दुकानदार पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए प्रखंड क्षेत्र के पंटोका गांव के ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया है. ग्रामीणों के द्वारा दिये गये आवेदन में गांव के जन वितरण प्रणाली दूकानदार सुरेश साह के उपर कई आरोप लगाये गये है. ं एसडीओ को आवेदन देने वालों में […]
एसडीओ को आवेदन देने वालों में शामिल ग्रामीण राजेश्वर साह, पंचानद साह, संजय कुमार, रामनाथ पंडित, साहेब चौरसिया, जोखू साह, बैजनाथ दास, चन्द्रकली देवी, अखिलेश बैठा, मुन्ना कुमार, मिश्री प्रसाद, प्रभू पंडित, विगनी देवी, सुनिल साह, भिखारी मियां, मैनुदिन मियां, अवधकिशोर महतो, अर्जुन कुमार आदि ने बताया कि जविप्र दूकानदार सुरेश साह के द्वारा दिसबंर 2015 से अप्रैल 2016 तक का राशन घपला कर लिया गया है.
मई माह से राशन का वितरण किया जा रहा और पहले का राशन मांगने पर धमकी भरे लहजे में दूकानदार कह रहे है कि नही मिलेगा. जिसको जहां शिकायत करने जाना है जाये.
इसके साथ ही ग्रामीणों का आरोप है दुकानदार के द्वारा सरकार के द्वारा तय राशि से अधिक पैसा लेकर किरासन व राशन दिया जाता है. किरासन तेल 20 रुपये लीटर, गेहूं तीन रुपया किलो और चावल 3 रूपये 50 रूपये के दर से दिया जाता है. अंतोदय के कार्ड पर प्रति कार्ड 3 किलो राशन कम दिया जाता है. ग्रामीणों ने आवेदन देते हुए एसडीओ से जांच कर दोषी पीडीएस दुकानदार पर कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement