बिजली सर्वे का काम सही नहीं होने पर डीएम ने लगायी फटकार
Advertisement
जिले के छह जेइ सहित बारह बीडीओ का वेतन रोका
बिजली सर्वे का काम सही नहीं होने पर डीएम ने लगायी फटकार कहा-प्रत्येक दिन शाम में बीडीओ करें समीक्षा काम में कोताही बरतने वाले इंदिरा आवास सहायकों, विकास मित्रों व रोजगार सेवकों को चिह्नित करने का दिया आदेश डीएम ने बिजली सर्वे व शौचालय योजना की समीक्षा मोतिहारी : जिले के छह जेई सहित बारह […]
कहा-प्रत्येक दिन शाम में बीडीओ करें समीक्षा
काम में कोताही बरतने वाले इंदिरा आवास सहायकों, विकास मित्रों व रोजगार सेवकों को चिह्नित करने का दिया आदेश
डीएम ने बिजली सर्वे व शौचालय योजना की समीक्षा
मोतिहारी : जिले के छह जेई सहित बारह प्रखंड विकास पदाधिकारियों का वेतन बंद करने का आदेश जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने दिया है और कहा है कि विभागीय कार्यों में लापवाही काफी गंभीर मामला है.वे सोमवार को स्थानीय डा. राधाकृष्ण भवन के सभागार में बिजली सर्वे व शौचालय निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे.
लक्ष्य से पीछे चलने वाले अधिकारियों से इस दौरान स्पष्टीकरण भी पूछने का आदेश दिया और कहा कि संतोषजनक जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.जिस पंचायतों में बिजली सर्वे का काम धीमी है उस पंचायतों को चिन्हित कर वहां के इंदिराआवास सहायकों,विकास मित्रों व रोजगार सेवकों की सेवा समाप्त करने के लिए प्रस्ताव देने का आदेश प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को दिया और कहा कि प्रस्ताव आते ही
उन्हें चयन से मुक्त कर दिया जाएगा. प्रत्येक दिन छह बजे प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को इस योजना की प्रगति की समीक्षा करने का आदेश दिया.मौके पर एइपी के निदेशक दुर्गेश कुमार ने सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों पर विस्तार से चर्चा की और बिजली सर्वे व शौचालय का काम समय पर पूरा करने का निर्देश प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को दिया.
इन प्रखंडों का प्रतिवेदन था असंतोषजनक : बिजली सर्वे में कोटवा, मेहसी, चिरैया, पताही, रामगढवा व सुगौली का प्रतिवेदन का काफी असंतोषजनक मिला.डीएम ने उक्त प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों व कनीय अभियंताओं का वेतन बंद करने व स्पष्टीकरण पुछने का निर्देश दिया.
मात्र 41 प्रतिशत है बिजली सर्वे की उपलब्धि : जिले में अभी बिजली सर्वे की उपलब्धि मात्र 41 प्रतिशत ही है.हर हाल में सितम्बर माह में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है.बैठक में डीएम अनुपम कुमार ने समय पर लक्ष्य पूरा करने व मिशन के अनुरूप काम करने का निर्देश दिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement