एसपी सिंह के नाम पर व्यवसायियों से मांगी गयी है रंगदारी
Advertisement
पांच जिले की पुलिस फाइलों में नहीं है ”एसपी सिंह” का नाम
एसपी सिंह के नाम पर व्यवसायियों से मांगी गयी है रंगदारी पुलिस टीम वीरगंज में कर रही कैम्प, सुराग मिलने का दावा मोतिहारी : शहर में व्यवसायियों से एसपी सिंह के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही है. एसपी सिंह कौन है. यह सवाल पुलिस को बेचैन कर दिया है. पांच जिले की पुलिस फाइलों […]
पुलिस टीम वीरगंज में कर रही कैम्प, सुराग मिलने का दावा
मोतिहारी : शहर में व्यवसायियों से एसपी सिंह के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही है. एसपी सिंह कौन है. यह सवाल पुलिस को बेचैन कर दिया है. पांच जिले की पुलिस फाइलों को खंघाला गया, लेकिन इस नाम के अपराधी का कोई अता-पता नहीं चला. अपराध जगत में यह नाम पहली बार आया है, इसको लेकर पुलिस की परेशानी बढ गयी है. पुलिस सूत्रों की माने तो, मुजफ्फरपुर, वैशाली, बेतिया, सितामढी व शिवहर तक इस नाम का कोई अपराधी नहीं है.
पुलिस को शक है कि कोई शातिर अपराधी है, जो फेक नाम पर व्यवसायियों के पास रंगदारी के लिए फोन कर रहा है. इधर रंगदारों तक पहंुचने के लिए पुलिस की एक टीम वीरगंज में कैम्प कर रही है.एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कुछ सुराग मिला है. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि नेपाल पुलिस के आलाधिकारी लगातार सम्पर्क में है. बहुत जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
सुरक्षा से संतुष्ट नहीं है गणपति ट्रेडर्स के मालिक : गणपति ट्रेडर्स के मालिक श्याम कुमार सुरक्षा से संतुष्ट नहीं है. उन्होंने प्रभात खबर को दूरभाष पर बताया कि पुलिस ने सुबह दस से शाम आठ बजे तक के लिए बॉडीगार्ड दिया है. दुकान बंद होने के बाद बॉडीगार्ड वापस चला जा रहा है. यह सुरक्षा सिर्फ दिखावे के लिए कही जायेगी. मेरे भाई विक्रम को भी सुरक्षा चाहिए. अपराधियों ने रंगदारी के लिए दुकान में घुसकर विक्रम को गोली मारी थी. फिलहाल वह बेहोश है. जिला प्रशासन से इलाज का खर्ज वहन करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक किसी तरह की सहायता नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि मोतिहारी में मेरा अपना मकान भी नहीं है. किराया के मकान में रहता हूं. ऐसे में रंगदारी कहा से दुंगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement