रतनपुर नहर से हटाया जायेगा अतिक्रमण
Advertisement
मोतीझील बनेगा निर्मल
रतनपुर नहर से हटाया जायेगा अतिक्रमण ग्रामीण नहर नक्शा के साथ अतिक्रमणकारियों की सूची सदर एसडीओ को सौंपी गयी शहर व झील का प्रदूषित पानी निकालने के लिए हुआ था निर्माण अंिबका नगर मुहल्ला होकर जोड़ती है झील को अतिक्रमणकारियों का दिन-ब-दिन बढ़ रहा कब्जा मोतिहारी : शहर के मोतीझील को जोड़नेवाली रतनपुर उप लघु […]
ग्रामीण नहर नक्शा के साथ अतिक्रमणकारियों की सूची सदर एसडीओ को सौंपी गयी
शहर व झील का प्रदूषित पानी निकालने के लिए हुआ था निर्माण
अंिबका नगर मुहल्ला होकर जोड़ती है झील को
अतिक्रमणकारियों का दिन-ब-दिन बढ़ रहा कब्जा
मोतिहारी : शहर के मोतीझील को जोड़नेवाली रतनपुर उप लघु नहर अतिक्रमण से मुक्त तो नहीं हुई, बल्कि शेष खाली स्थानों पर भी अतिक्रमण शुरू है. रतनपुर उप लघु नहर का निर्माण तिरहुत नहर प्रमंडल मोतिहारी द्वारा झील में पानी देने हेतु कराया गया था जो उसके प्रतिवेदन में भी दर्ज है. उक्त नहर तुरकौलिया-चैलाहां होकर चंचल बाबा मंदिर के पास से झील तो जोड़ती है जो वर्तमान में मृतप्राय लगती है. तो झील को जोड़नेवाली नहर रैक प्वाईंट से समाप्त हो गयी है. ऐसे में सवाल उठता है कि नहर पर किसने कब्जा कर लिया. नहर अदृश्य है तो विभाग कहां सो रहा है. इस मामले को 25 जनवरी 2016 को 20 सूत्री की बैठक में भी नप मुख्य पार्षद प्रकाश अस्थाना द्वारा उठाया गया था.
क्या था झील से नहर को जोड़ने का उद्देश्य : झील से नहर को जोड़ने का मुख्य उद्देश्य था कि गर्मी के दिनों में झील में पानी की कमी को पूरा किया जा सके. इसके अलावा प्रदूषित जल को बाहर निकाला जा सके ताकि झील के जल जीवों को ताजा पानी मिल सके.
नहर का होगा पुनर्स्थापन कार्य: तिरहुत नहर प्रमंडल मोतिहारी ने रतनपुर उप लघु नहर को अतिक्रमणमुक्त कराने हेतु सदर एसडीओ को अतिक्रमणकारियों की सूची ग्रामीण नहर नक्शा के साथ सौंप दी है. वर्तमान में नहर का अतिक्रमण होने के कारण जल प्रवाहित नहीं हो पा रहा है. नहर को अतिक्रमणमुक्त कराने के पश्चात पुन: उसके पुर्नस्थापन का कार्य कराया जायेगा ताकि झील में जल प्रवाहित हो सके.
तिरहुत नगर प्रमंडल के अधीन है नहर
तिरहुत नहर प्रमंडल द्वारा नहर को अतिक्रमणमुक्त कराने की दिशा में कोई कार्य नहीं किया गया है. नहर का अतिक्रमण और बढ़ा है. इसको ले विभागीय मंत्री व सरकार को लिखा जायेगा. अगली 20 सूत्री की बैठक में भी यह मुद्दा उठेगा.
प्रकाश अस्थाना, मुख्य पार्षद, नप, मोतिहारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement