मोतिहारी : नगर को दो भांगों में बांटने वाली मोतीझील पुल के दोनों किनारे का 20 फिट चौड़ीकरण किया जायेगा. इसकी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. एक करोड़ 50 लाख रुपये इस पर खर्च किये जाएंगे. इस बाबत प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है और 99 लाख का टेंडर भी हो गया है. चौडीकरण का काम पूरा होने के बाद उस पर वृक्ष लगाये जाएंगे और फैंसी लाइट से उसे जगमगाया जाएगा. मुख्यमंत्री शहरी विकास के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इसके लिए आवश्यक कार्रवाई तेज कर दी गयी है और टेंडर होने के बाद संबधित एजेंसी को समय पर काम पूरा करने का आदेश दिया गया है.
स्टील का लगेगा चेयरवेल : उक्त स्थान पर स्टील का चेयरवेल लगाया जाएगा.सुबह-शाम लोग वहां बैठेंगे और शुद्ध हवा लेंगे. पेड़ की छांव व चेयर लोगों के लिए काफी उपयोगी होगी. पैदल यात्रियों को भी इस से सहुलियत होगी और वे भी अपनी थकान दूर कर सकेंगे.
अतिक्रमण से भी मिल सकेगी मुक्ति
चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण का काम पूरा होने तथा पेड़ व चेयरवेल लगाने के बाद अतिक्रमण से भी मुक्ति मिल सकेगी.अवैध तरीके से दुकानें नहीं लग पायेंगी और उसकी हमेशा देख-भाल होगी.