मेगा ब्लॉक का 27 महीने बाद पूरा हुआ काम
Advertisement
रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड पर दौड़ी रेलगाड़ी
मेगा ब्लॉक का 27 महीने बाद पूरा हुआ काम रक्सौल : पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के साथ-साथ नेपाल के लोगों के लिए लाभदायक रक्सौल-नरकटियागंज रेल लाइन (42 किमी) पर परिचालन जल्द शुरू होने की संभावना है. आमान परिवर्तन कार्य शुरू होने के 27 महीने बाद सोमवार को निर्माण विभाग की ओर से ट्रायल स्पेशल ट्रेन […]
रक्सौल : पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के साथ-साथ नेपाल के लोगों के लिए लाभदायक रक्सौल-नरकटियागंज रेल लाइन (42 किमी) पर परिचालन जल्द शुरू होने की संभावना है. आमान परिवर्तन कार्य शुरू होने के 27 महीने बाद सोमवार को निर्माण विभाग की ओर से ट्रायल स्पेशल ट्रेन चलायी गयी. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य अभियंता निर्माण के मल्ल, उप मुख्य अभियंता निर्माण अतिश कुमार व निर्माण विभाग के अन्य अधिकारी गाड़ी के साथ रक्सौल से नरकटियागंज के लिए रवाना हुए. स्टेशन अधीक्षक पीएनपी श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर ट्रायल स्पेशल को
रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड
रक्सौल से रवाना किया. मुख्य अभियंता श्री मल्ल ने बताया कि नरकटियागंज से रक्सौल के बीच लाइन जोड़ने का काम पूरा हो गया है. सभी पुल-पुलियों का निर्माण करवाया जा चुका है. अब सिगनल व टेलीकॉम विभाग का काम बाकी है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि अक्तूबर तक इस रेलखंड पर सवारी ट्रेनें चलने लगेंगी. इधर, ट्रायल के बाद लोगों की उम्मीद बढ़ गयी है कि जल्द ही इस रूट पर ट्रेनें चलेंगी.
अप्रैल 2014 से रेलवे ने इस खंड पर आमान परिवर्तन की लाइन का मेगा ब्लॉक लिया था. 14 माह में काम को पूरा करना था, लेकिन काम की गति धीमी होने के कारण काम पूरा होने में 27 महीने लग गये. कई महत्वपूर्ण कार्य अब भी बाकी है. राहत की बात यह है कि लाइन जुड़ गयी है व इंजन का ट्रायल हो गया है.
यह होगा फायदा
इस रूट पर परिचालन से सीमाई इलाके के लोगों को खासा लाभ मिलेगा. इस रूट में रक्सौल के बाद भेलाही, कंगली, सिकटा, पुरुषोत्तमपुर, मरजदवा व गोखुला स्टेशन हैं. इसके अलावा दो हॉल्ट हैं. केंद्र सरकार ने इस योजना को पूरा करने के लिए चालू वित्तीय वर्ष का समय निर्धारित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement