तीसरी सोमवारी पर अरेराज में भोलेनाथ का सवा लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
Advertisement
शिव मंिदरों में उमड़ा आस्था का सैलाब
तीसरी सोमवारी पर अरेराज में भोलेनाथ का सवा लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक अरेराज : श्रावण की तीसरी सोमवारी को भूतभावन पंचमुखी बाबा सोमेस्वर नाथ महादेव मंदिर में सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की गयी. रविवार की 11 बजे रात्रि से ही दर्शन पूजन के लिए भक्तों की लम्बी […]
अरेराज : श्रावण की तीसरी सोमवारी को भूतभावन पंचमुखी बाबा सोमेस्वर नाथ महादेव मंदिर में सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की गयी. रविवार की 11 बजे रात्रि से ही दर्शन पूजन के लिए भक्तों की लम्बी कतार लग गई. भक्तों की भीड़ को देखते कार्यपालक दंडाधिकारी अमरनाथ गुप्ता बीडीओ अमीत कुमार पाण्डेय,कार्यपालक पदाधिकारी शिवनाथ ठाकुर,
बीएओ राजिबहारी, ओपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व मंदिर पुजारी प्रमोद पांडेय की प्रथम पूजा के बाद डेढ़ बजे रात्रि में ही भक्तों के दर्शन पूजन के लिए पट को खोल दिया गया. पट खुलने से समाचार प्रेषण तक दर्शन पूजन के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी हुई थी. बोल बम, हर हर महादेव, जय शिव की जयकारे व घंटा की टंकार से दिन भर गूंजता रहा शिवनगरी. श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी बढ़ गई की कतारबद्ध करने व भीड़ को नियंत्रण करने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था: श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्था की गयी थी. प्रवेश व निकास द्वार पर मेटल डीटेक्टर व दर्जनों पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल लगाये गये थे. वही एक दर्जन सीसीटीवी कैमरा से मंदिर परिसर से लेकर बाहर तक कड़ी नजर रखी जा रही थी. वाच टावर सहित गश्ती टीम व सादे लिवास में पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखे हुए थे. डीएसपी नुरुल हक दिन भर पड़ाव स्थलों से लेकर परिसर तक सुरक्षा व्यवस्था की जायजा लेते व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते देखे गये.
श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा: मंदिर प्रबंधन व प्रशासन द्वारा शिव नगरी आने वाले भक्तों को अधिक से अधिक सुविधा देने को लेकर पूरे शहर में विद्युत आपूर्ति के अलावा एक दर्जन जेनसेट लगाये गये थे. पूरा शहर दुधिया प्रकाश से जगमगता रहा. वही नियंत्रण कक्ष में खोया पाया केंद्र, मिनरल वाटर, स्वास्थ्य टीम के अलावा दंडाधिकारी व दवा सहित चिकित्सक की व्यवस्था की गई थी. न्यास अध्यक्ष सह एसडीओ विजय कुमार पांडेय मंदिर परिसर से लेकर ड्राॅप गेट व फिक्स गेट पर दंडाधिकारियों को निर्देश देते व भीड़ की जानकारी लेते नजर आये.
पदाधिकारी थे उपस्थित: पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, सीओ रघुनाथ तिवारी, बीसीओ पुष्परंजन कुमार,थाना अध्यक्ष राजू कुमार, राजन पांडेय, पंकज ठाकुर, सूरज गुप्ता, अश्विनी कुमार, न्यास उपाध्यक्ष विनय बिहारी वर्मा, मदनमोहन नाथ तिवारी, बंगाली राम, जय गोबिंद यादव, पीओ नवीन कुमार द्विवेदी, नीतीश कुमार, सतीश कुमार, एसई रविकिशोर तिवारी, रंजित मिश्रा सहित पदाधिकारी उपस्थित थे.
शिव के जयकारे से गूंंजती रही शिवनगरी, रविवार रात से जुटने लगे थे श्रद्धालु
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement