17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी ने किया पति का श्राद्धकर्म

– कोई भी पट्टीदार मुखािग्नि देने को तैयार नहीं हुआ– दाह-संस्कार के लिए दिनभर होती रही राजनीति अरेराज:बिहार के पूर्वीचंपारणकेअरेराजमें नगर पंचायत के जनेरवा गांव वार्ड सात में पति की श्राद्धकार्य पत्नी द्वारा रविवार को कराया गया. वार्ड पार्षद विजय तिवारी ने बताया विगत गुरुवार को वार्ड क्षेत्र के बच्चा तिवारी की मौत हो गयी. […]

– कोई भी पट्टीदार मुखािग्नि देने को तैयार नहीं हुआ
– दाह-संस्कार के लिए दिनभर होती रही राजनीति

अरेराज:बिहार के पूर्वीचंपारणकेअरेराजमें नगर पंचायत के जनेरवा गांव वार्ड सात में पति की श्राद्धकार्य पत्नी द्वारा रविवार को कराया गया. वार्ड पार्षद विजय तिवारी ने बताया विगत गुरुवार को वार्ड क्षेत्र के बच्चा तिवारी की मौत हो गयी. उन्हें कोई संतान नहीं है, जिसको लेकर शव को दाह-संस्कार के लिए दिन भर राजनीति हुई, लेकिन कोई भी पट्टीदार मुखाग्नि देने को तैयार नहीं हुआ, जिसको लेकर ग्रामीणों के सहयोग से पत्नी जानकी देवी ने ही मुखाग्नि दी.

रविवार को एकादशा कार्यक्रम पर भी पत्नी ही बैठकर सारे कार्यक्रमों को पूरा किया.श्राद्धकार्य करा रहे आचार्य मदनमोहन नाथ तिवारी व सुरेश तिवारी ने बताया कीनिर्णय सिन्धु व गरुड़ पुराण में लिखा है कि घर में कोई सदस्य नहीं होगा तो पत्नी, पति का श्राद्धकार्य करा सकती है. इसी नियम के अनुसार यह कार्यक्रम किया जा रहा है. वही समाजसेवी दिनेश पाण्डेय, झुन्ना पाण्डेय, रामबाबू सिंह, अवधेश सिंह, राजकिशोर शर्मा सहित ग्रामीणों के सहयोग से वार्ड पार्षद की देखरेख मेंश्राद्धकार्य संपन्न कराया जा रहा है.क्षेत्र में पत्नीद्वारापति की श्राद्धकार्य की चर्चाजोरों पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें