मोतिहारी : फल व्यवसायी पारस प्रसाद के पुत्र पिं्रस की अपहर्ताओं द्वारा की गयी हत्या के खिलाफ बाजार समिति व्यवसायी संघ की बैठक गुरूवार को हुई. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अशोक डॉलर ने की, और व्यवसायियों के सुरक्षा की मांग करते हुए 6 अगस्त को फिर समिति के अलावा शहर के व्यवसायिों की बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया.
इसके अलावे प्रिंस के हत्यारों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चला फांसी देने, व्वसायियों से रंगदारी की मांग,धमकी और हमले पर रोक लगाने की मांग जिला पुलिस प्रशासन व सरकार से की गयी. इस अवसर पर मोहमद सफी अहमद, मोहमद कलाम, मनोज कुमार, टिंकु कुमार, नवी अहमद, संतोष कुमार, मोहमद इस्लाम, प्रहलाद प्रसाद, मदन प्रसाद, पारस प्रसाद, लाल बाबू प्रसाद, विजय कुमार आदि उपस्थित थे.