रक्सौल : महिला मोरचा की ओर से गठित वीरांगना समूह की महिलाओं व युवा संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा बुधवार को लक्ष्मीपुर स्थित बिजली ऑफिस पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया. वीरांगना समूह की अध्यक्षा पूर्णिमा भारती के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपने समस्याओं के समाधान की मांग की. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही पूर्णिमा भारती ने बताया कि बिजली बिल में लगातार हो रही अशुद्धि के कारण आम लोग त्रस्त है.
बिजली विभाग के अधिकारी अपने मन से लोगों को परेशान करने की नियत से गलत बिल भेज रहे है, इसके बाद उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है. इस दौरान यह भी मांग कि बिजली ऑफिस से सटे गम्हरीया गांव को रामगढ़वा फीडर के बजाय रक्सौल टाउन फीडर से जोड़ा जाये. प्रदर्शन के क्रम में पहुंचे विद्युत एसडीओ चंद्रकांता नायक ने प्रदर्शनकारियों को यह विश्वास दिलाया कि उनकी जो भी समस्या है,
उसका जल्द से जल्द समाधान किया जायेगा. इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ. प्रदर्शन में जुबैदा खातुन, गिरजा देवी, ज्वारा खातुन, अखतरी खातुन, जैरूण नेशा, तारा देवी, सैफुल खातुन, तेतरी देवी, ज्योति देवी, रिता देवी सहित अन्य मौजूद थे. यहां बता दें कि वीरांगना समूह की महिलाओ के द्वारा लगातार शहर की विभिन्न समस्याओ को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है.