जगह-जगह लगाये गये थे सीसीटीवी कैमरे
Advertisement
खैरवा में भारी सुरक्षा के बीच निकला कांवरियों का जत्था
जगह-जगह लगाये गये थे सीसीटीवी कैमरे पिछले सोमवार को विवाद के बाद तेतरिया में हुआ था उपद्रव मधुबन : खैरवा में पिछले सोमवारी को जलबोझी के दौरान हुए विवाद के बाद दूसरे सोमवारी को पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच हजारों कावरियो का जत्था सोमवार बूढी गंडक व लहलादपुर स्थित तीन मुहान बागमती की धारा […]
पिछले सोमवार को विवाद के बाद तेतरिया में हुआ था उपद्रव
मधुबन : खैरवा में पिछले सोमवारी को जलबोझी के दौरान हुए विवाद के बाद दूसरे सोमवारी को पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच हजारों कावरियो का जत्था सोमवार बूढी गंडक व लहलादपुर स्थित तीन मुहान बागमती की धारा से जल बोझी करके श्रद्धालुओं ने शिवमंदिरों में जलाभिषेक किया.इस दौरान पुलिस एसपी जीतेन्द्र राणा स्वयं विवादित स्थल पर पुलिस के जवानों के साथ कैंप कर रहे थे.सोमवार को उत्पन्न विवाद के बाद तेतरिया बाजार भारी बबाल मचा था.
जहां पुलिस को फायरिंग व बल प्रयोग के बाद स्थिति नियंत्रित करना पड़ा था. पुलिस दोनों पक्षो में समझौते के बाद सोमवार को ऐतियातन सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये थे.खैरवा चौक से कोठिया पुनास लहलादपुर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा बिछा दिया गया था. कड़ी निगरानी में खैरवा, सेमरा, चौहनिया, गड़हिया, लोहरगांवा के लोग लहलादपुर के तीन मुहान बागमती से जलबोझी करके खैरवा शिवमंदिर में जलाभिषेक किया.जबकि कोठिया,पुनास व लहलादपुर के लोगों ने बूढी गंडक स्थित बारा घाट से जलबोझी करके कोठिया,पुनास आदि शिवमंदिरो में जल चढाये.
एसपी जीतेंद्र राणा ने कहा कि यहां आपसी भाईचारे के साथ विवाद का निपटारा करा के कड़ी निगरानी में कावरियों का जत्था गुजर रहा है.पुलिस को सादे लिवास में असामाजिक तत्वों पर नजर नजर रखने के लिये तैनात किया गया है.आगे भी एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था मौजूद रहेगी. विधि व्यवस्था के संधारण के लिए अधिकारियों के अलावा छौड़ादानो, पीपराकोठी, सुगौली, पचपकड़ी, घोड़ासहन, पताही आदि थानाध्यक्ष, दंगा निरोधक वाहन, सीआरपीएफ की बाईकर्स टीम, स्टेट रैप, जिला पुलिस बल के जवान आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement