मोतिहारी : कोटवा थाना के डुमरा गांव में महिला को डायन का आरोप लगा बेरहमी से पीटा गया, उसके मुंह में कालिख भी पोत दिया गया. घटना रविवार सुबह आठ बजे की है. महिला को बचाने गये पति के साथ भी मारपीट की गयी. इतना ही नहीं, महिला को गांव में घुमाने का प्रयास किया गया, लेकिन ग्रामीणों ने पहुंच उनका विरोध कर दिया, जिसके बाद सभी थाना में शिकायत करने पर जान मारने व घर में आग लगाने की धमकी देते हुए चले गये.
घायल दंपती को गांववाले सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. महिला के पति ने नगर थाना में आवेदन दिया है. बताया कि ग्रामीण बालेश्वर पासवान, सनोज पासवान, सीमा देवी, पप्पु पासवान, मुनमुन पासवान व पंकज पासवान दरवाजे पर पहंुच पत्नी को डायन-चुड़ैल करते हुए गाली देने लगे. बच्चे के बीमार होने पर डायनपन करने का आरोप लगा रहे थे.